Kondagaon Murder: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप और दूसरे लड़के से अफेयर होने से नाराज युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के बड़े भाई को कॉल कर इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि तुम्हारी बहन की लाश पेड़ के नीचे पड़ी है. मृतका के परिजनों ने उसके प्रेमी के निशान देही पर ही शव को बरामद किया और इसके बाद इसकी सूचना केशकाल पुलिस को दी.


घटना के बाद आरोपी फरार होने के लिए केशकाल में ही फारेस्ट नाका के पास बस का इंतजार कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि पिछले तीन सालों से उसका और उसकी प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था और किसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने पर प्रेमिका ने ब्रेकअप कर लिया. उसके बाद उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका का किसी और लड़के के साथ अफेयर चल रहा है. बस इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


हत्या कर घरवालों को दी सूचना 


केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 फरवरी को प्रार्थी मारूराम शोरी निवासी बांधापारा विश्रामपुरी के तरफ से थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बीते 9 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे से उनकी छोटी बहन घर से गाय- बैल चराने गई थी. जो देर रात तक घर नहीं लौटी. आसपास तलाश करने के बाद भी उसका कुछ नहीं पता चल सका. जिसके बाद अगले दिन 10 फरवरी को सुबह करीब 4 बजे गारावंडी गांव के निवासी अजय नेताम ने फोन कर बताया कि मैंने आपकी छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर अपने गांव गारावंडी के मक्का टिकरा के आम पेड़ के नीचे लाश को फेंक दिया है. इसे आकर ले जाओ. इस जानकारी के बाद तुरंत पुलिस ने मामला दर्ज किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत थाना प्रभारी समेत कोंडागांव जिले के पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल आदेश दिया गया.


ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट


इसके बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपी अजय नेताम की तलाश शुरू कर दी और इसके बाद आरोपी को फरार होने से पहले यात्री बस का इंतजार करते फॉरेस्ट नाका के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मृतिका से उसका लगभग 3 सालों से प्रेम संबंध था, लेकिन प्रेमिका के ब्रेकअप करने के बाद वर्तमान में उसका अन्य लड़के के साथ प्रेम संबंध होने के कारण बदले की भावना से मृतिका को अपने गांव गारावंडी के जंगल में ले जाकर गला दबाकर उसने हत्या करना स्वीकार किया.


उसने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका ने उससे ब्रेकअप कर लिया था, जिससे वह काफी नाराज चल रहा था और उसके बाद उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका का किसी और के साथ अफेयर है. ऐसे में उसने उसे जान से मारने की साजिश रची और गारावंडी गांव में ही एक सुनसान जगह पर मौजूद आम के पेड़ के नीचे गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ दिया. इसके बाद उसने इसकी सूचना अपनी प्रेमिका के बड़े भाई को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद से मृतिका के परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.


ये भी पढ़ें: Valentine's Day Special: बस्तर में प्रेमी कंघी देकर करते हैं प्यार का इजहार, प्रेमिका हां में जवाब के बदले देती है ये उपहार