छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. 10 जिलों की 15 निकायों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. चुनाव के परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. रायपुर के बीरगांव नगर निगम और दुर्ग के तीन नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 1 हजार मतदान केंद्र बनाए हैं. इसके अलावा उप निर्वाचन के लिए 37 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
कहां-कहां होंग चुनाव?नगरपालिका निगम, नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों के 10 जिलों में चुनाव होंगे. इनमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगावं, बेमेतरा, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, सुकमा और बीजापुर में मतदान होगा. प्रदेश के 11 जिलों रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा और कांकेर में उप निर्वाचन की कार्रवाई जा रही है.
7 लाख से ज्यादा लोग डालेंगे वोट15 नगरपालिकाओं के 370 वार्डों वोटिंग होनी है. इसके अलावा 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों का उप निर्वाचन होगा. नगरपालिकाओं के पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 87 हजार 530, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 90 हजार 843, 47 अन्य मतदाता है. यहां कुल 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता है. उप निर्वाचन में 13 हजार 225 पुरुष मतदाता, 13 हजार 668 महिला मतदाता, 3 अन्य मतदाता है. यहां कुल 26 हजार 896 मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: