Chhattisgarh Municipal Election Results: छत्तीसगढ़ में 15 निकायों में मतगणना के बाद नतीजे सामने आ रहे हैं. ज्यादातर शहरों में कांग्रेस ने परचम लहराया है. 4 नगर निगम में से 2 पर कांग्रेस बहुमत में है और 2 में बढ़त बनाई हुई है. शाम होने तक कांग्रेस ने सभी 6 नगर पंचायत में बड़ी जीत दर्ज कर ली. इसके अलावा 5 नगर पालिका में से 3 पर कांग्रेस को बहुमत मिलती नजर आ रही है और एक जमुला में बीजेपी बहुमत के करीब है. वहीं खैरगढ़ नगर पालिका में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टाई हो गया है. 


6 नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा



  • नगर पंचायत प्रेमनगर-15 वार्डो में से कांग्रेस ने 11, बीजेपी और अन्य 2-2 वार्डो में जीते

  • नगर पंचायत नरहरपुर-15 वार्डो में से 11 वार्डों में कांग्रेस की जीत, 4 वार्डो में बीजेपी के प्रत्याशी जीते

  • नगर पंचायत कोंटा-15 वार्डो में कांग्रेस ने 11 में जीत दर्ज की, 1 वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी विजयी

  • नगर पंचायत भैरमगढ़-15 वार्डो में से 12 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशी जीते और 3 वार्ड में बीजेपी विजयी

  • नगर पंचायत भोपालपट्टनम-सभी 15 वार्डो में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ किया

  • नगर पंचायत मारो-15 वार्डो में कांग्रेस को 9 वार्डों में जीत, बीजेपी 5 में विजयी, अन्य के खाते में 1 वार्ड 


4 नगर निगम में कांग्रेस ने 2 में बहुमत और दो में बढ़त


नगर निगम भिलाई-70 वार्ड में से कांग्रेस 38 वार्डों में आगे है. बीजेपी को केवल 20 वार्डों में सफलता मिलती नजर आ रही है. अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने 12 वार्डो में बढ़त बनाई है.


नगर निगम भिलाई- चरौदा के 40 वार्ड में से 20 में कांग्रेस आगे,12 वार्डो में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे और 8 वार्डों में अन्य ने बढ़त बनाई है.


नगर निगम रिसाली के 40 वार्ड में कांग्रेस ने 22 वार्डों में जीत दर्ज की. बीजेपी के 11 प्रत्याशी जीते और अन्य के खाते में 7 वार्ड.


रायपुर जिला नगर निगम बिरगांव- 40 वार्ड में से कांग्रेस को 19 वार्डों में जीत, बीजेपी के प्रत्याशी 10 वार्डों में विजयी, जोगी कांग्रेस 6 वार्डों में जीती, 4 वार्डों में निर्दलीय का कब्जा.


5 नगर पालिका में से 3 में कांग्रेस को बहुमत, 1 में दोनों पार्टी के बराबर प्रत्याशी जीते, एक में निर्दलीय किंग मेकर होंगे


नगर पालिका बैकुंठपुर नगर के 20 वार्डो में कांग्रेस ने 11 वार्डों पर जीत दर्ज की, 7 वार्डो में बीजेपी प्रत्याशी जीते और 2 वार्डों में अन्य विजयी


नगर पालिका शिवपुर चरचा के 15 वार्डों में से 8 वार्डो में कांग्रेस की जीत, 5 में बीजेपी के प्रत्याशी विजयी, 2 वार्डों पर अन्य प्रत्याशियों का कब्जा 


नगर पालिका सारंगढ़ के 15 वार्डो में कांग्रेस की 11 में जीत, बीजेपी के प्रत्याशी 3 वार्डो में विजयी, 1 वार्ड अन्य के खाते में गया


नगर पालिका जामुल के 20 वार्डों में से 10 पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत, 6 में कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी, किंग मेकर की भूमिका में अन्य निर्दलीय प्रत्याशी 4 वार्ड जीतकर आए
 
नगर पालिका खैरागढ़ के 20 वार्डों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के 10 -10 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. कुछ वार्डों में दोबारा मतगणना किया जा रहा है


बीजेपी ने सत्ता के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप


फिलहाल रात तक फाइनल नतीजे आने की उम्मीद है. कुछ वार्डों में रिकाउंटिंग हो रही है तो कुछ वार्डों के नतीजे अबतक नहीं आए हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों की चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया सामने आ गई है. कांग्रेस भवन में आज दोपहर से जश्न मनाया जा रहा है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस की अपेक्षाओं के अनुरूप आये हैं. निकाय चुनाव के परिणाम जनता के मूड को समझने के लिये पर्याप्त हैं. चुनाव बस्तर, सरगुजा से लेकर दुर्ग, रायपुर सभी जगह हुये हैं. सभी स्थानों की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जटाईा है. कांग्रेस पार्टी इस भरोसे और विश्वास के लिये जनता का आभार व्यक्त करती है. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. कौशिक ने कहा कि हमारे प्रत्याशी एक वोट दो वोट से हार रहे. इससे पता चलता है कि गड़बड़ी की गई है. उन्होंने कहा कि ईवीएम से चुनाव होता तो बीजेपी की स्थिति मजबूत होती. 


Omicron पर PM Modi की समीक्षा बैठक, ऑक्सीजन सप्लाई से लेकर टीकाकरण तक दिए ये निर्देश


Mumbai: रेस्टोरेंट में खाना नहीं मिलने पर पुलिस वाले ने की मैनेजर की पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात