Chhattisgarh Mother Killed Son: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग (Durg) पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसकी सच्चाई जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दुर्ग में एक मां (Mother) ने अपने ही सगे बेटे (Son) की हत्या कर दी है. इस हत्या (Murder) की वारदात में मां का सहयोग करने के आरोप में मृतक के भाई (Brother) को भी गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, जब हत्या के पीछे की वजह सामने आई तो लोग भी सोचने पर मजबूर हो गए. पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं.


पुलिस ने मां और भाई को किया गिरफ्तार 
दरअसल, भिलाई 3 थाना क्षेत्र के औंधी गांव में 2 दिन पहले झाड़ियों में निरंजन यादव नाम के युवक की खून से सनी लाश मिली थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को जांच में पता चला कि हत्या की वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की सगी मां और भाई ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मां और भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.


मां पर थी बुरी नीयत 
एडिशनल एसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि मृतक निरंजन यादव शराब पीने का आदी था और वो अपनी सगी मां पर ही गलत नीयत डालता था, जिससे मां काफी परेशान थी. मृतक निरंजन जब भी शराब पीता तो अपनी ही मां से जबरदस्ती करने की कोशिश करता था. घटना के दिन भी मृतक शराब के नशे में घर आया और मां पर ही बुरी नीयत डालते हुए जबरदस्ती करने लगा था. जिससे मजबूर होकर मां ने अपने बचाव में पास में रखे लोहे के एंगल से अपने  बेटे के सिर पर वार किया, जिससे मृतक वहीं गिर पड़ा. उसी समय छोटा बेटा वहां पर पहुंच गया. फिर उसने भी अपनी मां का सहयोग करते हुए बड़े भाई निरंजन की हत्या कर दी और शव को घर से 200 मीटर की दूरी पर फेंक दिया. 


ये भी पढ़ें:


Sarguja News: छत्तीसगढ़ के मैनपाट में हाथियों का आतंक, पेड़ पर मचान बनाकर पूरी रात पहरा देने को ग्रामीण मजबूर


Jhiram Ghati Incident: कहीं राज ही न रह जाए देश के सबसे बड़े नक्सली हमले का सच! नौ साल बाद भी जांच अधूरी