Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेहद खास उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर प्रदेश में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है. टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ईडी की कार्रवाई पर सवाल जरूर उठाया है लेकिन उनका बयान बहुत सधा हुआ है.


आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, जो चीजें जानकारी में नहीं रहती हैं उस आधार पर व्यक्ति कहता है कि भ्रष्टाचार नहीं है. अगर जानकारी में बात आ रही है और जांच में साबित होता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी और होनी भी चाहिए.


सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर चर्चाओं का दौर शुरू 


सौम्या चौरसिया को ईडी ने चार दिन की रिमांड पर लिया है. ईडी ने 14-15 दिन का रिमांड मांगा था. कोर्ट ने चार दिन का रिमांड दिया है. पूछताछ में आनेवाले तथ्यों की जांच होगी. सिंहदेव ने आगे कहा कि ईडी पर प्रश्नचिन्ह लगता है कि बीजेपी से जुड़े हुए लोगों के संदर्भ में जांच क्यों नहीं होती? कोई मानेगा की बीजेपी के लोग भ्रष्टाचार से जुड़े हुए नहीं हो सकते. केवल विपक्ष के लोगों पर जांच क्यों हो रही है? इसलिए संवैधानिक संस्था ईडी, इनकम टैक्स पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? उन्होंने कहा कि गलत होने पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए लेकिन द्वेष भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अनावश्यक परेशान करने, दबाव बनाने के लिए कार्रवाई करने को निंदनीय बताया.


Bhanupratappur By-Election: सीएम बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उठाया ED का मुद्दा, कहा- 'चुनावी राज्यों में मारे जा रहे छापे'


ईडी की कार्रवाई को प्रशासनिक अमला देखेगा- सिंहदेव


मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमने राजनीतिक फेरबदल में कार्रवाई को होते देखा है. हर व्यक्ति में अच्छाई और बुराई होती है, कमी और विशेषता होती है. उन्होंने कहा कि सरकार क्यों ताकत झोंकेगी. सौम्या चौसरिया प्रशासन की अंग हैं. ईडी की कार्रवाई को प्रशासनिक अमला देखेगा.


गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में पदस्थ उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. चौरसिया की गिरफ्तारी कथित कोयला ढुलाई घोटाले में भूमिका पर हुई है. रायपुर जिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत विशेष अदालत ने सौम्या चौरसिया को चार दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. 6 दिसंबर को एक बार फिर सौम्या चौरसिया को ईडी कोर्ट में पेश करेगी.