Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी (Chirmiri) के एक वार्ड में सुबह दर्दनाक हादसा (Incident) हो गया. यहां करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई. हादसे के बाद से पूरे वार्ड में शोक का माहौल व्याप्त है. घटना की सूचना मिलने के बाद चिरमिरी पुलिस (Police), महापौर (Mayor) सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे.
कपड़ा सुखाने के दौरान हादसाजानकारी के अनुसार, नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड 36 में कपड़ा सुखाते हुए महिला की मौत तार में करंट प्रवाहित होने की वजह से हो गई. जानकारी के अनुसार, वार्ड 36 के प्राइवेट आवास में रहने वाली महिला गेमानिया बाई सुबह नहाने के बाद आंगन में लगे तार पर कपड़े सुखाने गई थी. जीआई तार होने की वजह से उसमें करंट का प्रवाह चालू रहा, इससे महिला कपड़े के साथ तार में चिपक गई.
मां को बचाने आए बेटे की भी मौतअपनी मां को चिपकता हुए देखकर मिथलेश (26) ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर कोरिया चौकी प्रभारी जय ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंच मौके का मुआयना किया. शवों को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीएससी डोमनहिल भेज दिया.
घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल व्याप्त है. इधर, घटना की खबर मिलते ही चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, पार्षद प्रेमशंकर सोनी, अजय बघेल, मोहन लाल बंजारे सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे.
शक्ति में करंट लगने से तीन की हुई थी मौतइससे पहले 27 मार्च को शक्ति जिले में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे. बाराद्वार स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेश पटेल के अनुसार, बाराद्वार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया पंचायत में हुई. मरने वालों में राजकुमार सेवक (28), प्रेमलाल महिलांगे (20) और अजय सिंह (20) शामिल हैं. नंदलाल सिदार (27) और परुव साहू झुलसने से बच गए.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Politics: बस्तर में मोहन मकराम ने BJP पर साधा निशाना, बोले- 'खुद को आदिवासियों का हितैषी बताकर...'