Chhattisgarh Massive Fire: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार (17 मार्च, 2025) को अचानक ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते करीब 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए. आग की लपटें और काला धुंआ कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. आग की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फौरन आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है. 

जानकारी के मुताबिक घटना रायगढ़ के कोटरा रोड़ की गजानन पुरी कालोनी की है. सोमवार सुबह 9 बजे अचानक ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लग गई. आग की बड़ी बड़ी लपटें देखकर आस पास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया. इस दौरान करीब 200 ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

कुछ घरों का सामान भी जलकर  खाक

जानकारी के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें और काला धुंआ कई किलोमीटर तक दिखाई दे रहा था. आग की वजह से आसपास की कालोनी में भी अफरातफरी मच गई. कई घरों को खाली कराया गया. इस दौरान पड़ोस के घर मे रहने वाले राहुल सोनी के कमान का काफी समान भी आग की चपेट में आ गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

करीब 30 लाख का हुआ नुकसान

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी ट्रांसफार्मर एरिया में साल 2023 में आग लगी थी. जिसमें बिजली विभाग को करीब 5-6 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. आज लगी आग में बिजली विभाग के 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गए जिसमें करीब 30 लाख से ज्यादा के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. 

(विनीत पाठक की रिपॉर्ट)

इसे भी पढ़ें: International Masters League: इंडियन मास्टर्स ने जीता खिताब, फाइनल में सचिन तेंदुलकर की टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया