Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि देश में भगवा (भगवा रंग) का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा में एक अभियान रैली में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने 2021 में हुई सांप्रदायिक झड़पों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर सत्ता में थी.
‘धर्म और 'भगवा' का अनादर स्वीकार्य नहीं’बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे के समर्थन में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. कांग्रेस की तरफ से इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा गया है. साल 2021 में कवर्धा में एक सड़क से धार्मिक झंडे को हटाने की कथित घटना का जिक्र करते हुए मोहन यादव ने कहा कि भारत में किसी भी धर्म के खिलाफ कोई नफरत नहीं है. लेकिन हमारे धर्म और 'भगवा' का अनादर स्वीकार्य नहीं है. हम सत्ता में रहें या न रहें, देश के स्वाभिमान पर कभी आंच नहीं आने देंगे. भगवा रंग पारंपरिक रूप से हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ है.
मुख्यमंत्री ने गौसेवक की हत्या के लेकर कांग्रेस पर साधा निशानासीएम मोहन यादव ने स्थानीय बीजेपी नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जेल जाने के बावजूद (2021 की घटनाओं के बाद) वे 'भगवा' के सम्मान के लिए लड़ते रहे. कवर्धा में इस साल की शुरुआत में 'गौ सेवक' (गौ आश्रय कार्यकर्ता) साधराम यादव की हत्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को इसकी कीमत चुकानी होगी.
सीएम यादव ने कहा कि जिन लोगों ने 'गौ वंश' (गाय) के रक्षक की हत्या की, उन्हें गोपाल कृष्ण (भगवान कृष्ण) और उनके 'सुदर्शन चक्र' को याद रखना चाहिए. उन्होंने हमारे 'गौ भक्त' को छुआ है. उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.' इसके पीछे कौन था? यह कहने की जरूरत नहीं है कि इसके पीछे किसका हाथ है क्योंकि उनका चुनाव चिह्न 'हाथ' है.
विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हार कांग्रेसपिछली बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना करते सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला, रेत को लेकर घोटाले किए. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने 2018 से 2023 के बीच अपनी ही पार्टी को नष्ट कर दिया. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह से हार गई. केंद्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत अपने दुश्मनों को उनकी सीमा में घुसकर खत्म करता है.
अभिनंदन वर्धमान को लेकर भी बोले मुख्यमंत्रीसीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर दो बार सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की और जब (2019 में) (विंग कमांडर) अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान में पकड़े गए तो पीएम मोदी की तरफ से कहा गया कि अगर हमारे सैनिक को एक खरोंच भी आई तो वो पाकिस्तान की आखिरी रात होगी और अगली सुबह नहीं देख पाएगा.
उन्होंने कहा कि मोदी दोस्तों के साथ दोस्ती और दुश्मनों के साथ दुश्मनी की नीति पर चलते हैं. रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उम्मीदवार संतोष पांडे और अन्य नेता भी मौजूद थे. बता दें कि राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: सरगुजा ट्रैफिक पुलिस ने एक महीने में वसूला 20 लाख जुर्माना, 3.5 हजार गाड़ियों का कटा चालान