Jashpur police arrested the person who cheated Online: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जशपुर पुलिस (Jashpur Police) ने महिला के खाते से लाखों रुपये गायब करने वाले आरोपी को, उड़ीसा (Orissa) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये आरोपी ने कांसाबेल थाना (Kansabel Police Station) क्षेत्र की रहने वाली महिला के खाते से, यूपीआई (UPI) के जरिये से 13 लाख से ज्यादा की रकम गायब कर दी थी. शातिर ठग (Vicious Thug) ने खाते से गायब की हुई रकम को अपने खाते में नहीं डालकर, एक महिला के खाते में डाल दिया. यह महिला उसके पास मजदूरी का काम करती थी. हालांकि जशपुर पुलिस की जांच-पड़ताल में सारा सच सामने आ गया और शातिर ठग उड़ीसा से पकड़ा गया.

महिला से ठगी का यह है पूरा मामलादरअसल, जशपुर के कांसाबेल थाना क्षेत्र की एक महिला ने 10 अगस्त 2021 को, अपने साथ हुई ठगी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ठगी की शिकार महिला ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया था कि, "किसी अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के जरिये उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 6 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 के बीच, 13 लाख 48 हजार 279 रूपये की निकाल लिए.

आरोपी ठग को पुलिस ने ऐसे पकड़ापीड़ित महिला की शिकायत के बाद, थाना कांसाबेल की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान, महिला के खाते की ट्रांजेक्शन डिटेल निकाली. ट्रांजेक्शन डिटेल की जांच में पुलिस को पता चला, पीड़ित महिला के खाते से पैसा केंवझर (ओड़िसा) निवासी एक महिला के खाते में ट्रांसफर किया गया है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के प्राथमिक स्कूलों में होगा भाषाई सर्वे, तैयार होगी बच्चों को पढ़ाने की योजना

उड़ीसा के जिस महिला के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया था, पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मो. सलाहउद्दीन मियां के पास काम करती है. सलाहउद्दीन मियां के जरिये ही उसका खाता एक बैंक में खुलवाया गया था, उस खाते का इस्तेमाल भी उसी के जरिये किया जाता है. जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी मो. सलाहउद्दीन मियां उम्र 29 साल के खिलाफ, पहले से उड़ीसा के थाना तुरमुंगा में भादवि. की धारा 420 मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद, ठगी में इस्तमाल मोबाइल को जब्त कर लिया. जहां उसे 5 दिसंबर 2021 न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.

आरोपी ने महिला के खाते से रकम निकालने की बात मान ली हैआरोपी को जशपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए, न्यायालय से जारी प्रोडक्शन वारंट के आधार पर जेल से लाकर पूछताछ की. आरोपी मो. सलाहउद्दीन मियां ग्राम-लखनपुर, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरीडीह, झारखंड का रहने वाला है. ठगी का आरोपी वर्तमान में केंवझर पदमपुर, पुतलिया उड़ीसा का रह रहा था. आरोपी ने पुलिस के सामने महिला के खाते से पैसा उड़ाने की बात स्वीकार कर ली है.

आरोपी के खिलाफ, मामले में प्रयाप्त सबूत पाए जाने के बाद, उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पुलिस ने जांच में महिला के खाते से उड़ाई गई रकम में से 10 लाख 85 हजार रूपये आरोपी के पास से बरामद कर जब्त कर लिया है. 

यह भी पढ़ें:

Ambikapur News: कोतवाली में युवतियों ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, थाने में सुसाइड करने का प्रयास, जानें फिर क्या हुआ