Jagdalpur News: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के अलावा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (Chhattisgarh Janta Congress) के कार्यकर्ता भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. वे कांग्रेस विधायकों के पांच साल का बहीखाता लेकर उनके कार्यालय का घेराव कर रहे हैं. सोमवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी  के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष नवनीत चांद (Navneet Chand)  के नेतृत्व में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन (Rekha Chand) के कार्यालय का घेराव किया, और उन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

जनता कांग्रेस के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली और उनके कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को बैरिकेट्स लगाकर रोकने की कोशिश की और इस दौरान कार्यकर्ताओं और  पुलिस के जवानों के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई, काफी हंगामे के बाद जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विधायक के नाम एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

सीट जीतने पर रेखचंद ने पूरे नहीं किए वादे- नवनीत चांदछत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद  ने बताया कि जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के  खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. विधायक ने  यहां की जनता से जो लोक-लुभावन वादे किए थे, सीट जीतने पर कोई भी वादा पूरा नहीं किया. अपने घोषणा पत्र में  मुख्य रूप से सभी जरूरतमंद परिवार को कांग्रेस के वादे के अनुसार पट्टा देने की बात कही गई थी लेकिन आज तक पट्टा नहीं दिया गया, और सभी किराएदारों को 'मोर आस मोर आवास' योजना के तहत पक्के मकान देने की मांग भी पूरी नहीं की गई. 

छत्तीसगढ़ की जनता को ठग रही कांग्रेस - नवनीत चांदनवनीत चांद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के पौने पांच साल पूरा होने को हैं लेकिन वादे पूरे नहीं किए गए. यही नहीं सभी जरूरतमंद बेघर परिवारों को अटल आवास योजना के तहत मकान आवंटित किए जाने पर विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया,  इसमें क्षेत्रीय विधायकों ने भी भरपूर साथ दिया. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें-  ABP C Voter Survey: क्या CM भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल का दांव BJP के लिए फायदेमंद? सर्वे में साफ हुआ जनता का रुख