Chhattisgarh Korba ITI News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आईटीआई को लंबे समय बाद नये भवन की सौगात मिली थी, लेकिन वह भी उनके हाथ से निकल गया. उनके नये भवन में खेल और समग्र शिक्षा विभाग का दफ्तर संचालित होने लगा है. जिसे खाली करने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की ओर से उन्हें नोटिस भी जारी की गई है, लेकिन दोनों दफ्तार वर्तमान समय तक नये भवन को खाली नहीं कर सके हैं. अभी भी आईटीआई की प्रयोगशाला और शिक्षण कार्य पुराने भवन में ही संचालित हो रहे हैं.


कोरबा जिले में औद्योगिक विकास की शुरूआत के साथ ही तकनीकी रूप से सक्षम कामगारों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रामपुर गांव में आईटीआई की शुरूआत की गई थी. उस समय संस्थान को संचालित करने के लिए भवन का निर्माण करने के साथ ही धीरे-धीरे विस्तार करने के लिए नये भवन बनाए गए और उस भवन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन शुरू हुआ.


आईटीआई की पुरानी बिल्डिंग है जर्जर


कोरबा के इस आईटीआई में इलेक्ट्रिकल, फीटर, डीजल मैकेनिक, ड्राफ्समैन, सिविल सहित अन्य ट्रेड के साथ संस्थान की शुरूआत हुई. तब के दौर में कई छात्र आईटीआई से निकलकर जिले में चलने वाले इंडस्ट्रियल क्षेत्र की कंपनियों में अपनी सेवाएं देने लगे. लंबे समय बीत जाने पर आईटीआई के पुराने भवन जर्जर हो चले थे. जिसके कारण संस्थान को नये भवन की दरकार हुई. काफी जद्दोजहद और प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद संस्थान के पिछले हिस्से में नये भवन का निर्माण किया गया. जिसमें शिक्षण कार्य के लिए अलग बिल्डिंग और प्रयोगशाला के लिए तीन अलग भवन बनाने के साथ कैंटिन और मैश के लिए दो बड़े हाल बने हुए हैं.


नई बिल्डिंग के बावजूद पुराने भवन में ही आईटीआई


आईटीआई इस नये भवन में संचालित होता, इसके पहले ही खेल और समग्र शिक्षा के ऑफिस को नये भवन में जिला प्रशासन की ओर से संचालित करने की अनुमति दी गई. बीते दो साल से दोनों कार्यालय इसी भवन में संचालित हो रहे हैं और आईटीआई पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है. ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने और नये ट्रेड की जरूरत को देखते हुए नये भवन का निर्माण किया गया था. जिसे खाली कराने के लिए आईटीआई प्रबंधन ने दोनों ऑफिस को नोटिस भी जारी किया लेकिन अब तक दोनों ही उसी बिल्डिंग में हैं.


शिक्षा विभाग के ऑफिस को किया गया था शिफ्ट 


कलेक्टोरेट परिसर में महिला बाल विकास विभाग के परिसर में बने बिल्डिंग में ही समग्र शिक्षा के ऑफिस के साथ-साथ खेल विभाग का दफ्तर चला करता था. महिला बाल विकास विभाग को सामाग्रियों के रखने और कार्यालय के कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था के लिए भवन की जरूरत पड़ी. जिसके कारण समता शिक्षा कार्यालय और खेल विभाग के कार्यालयों को महिला बाल विकास विभाग के भवन को खाली करना पड़ा, जिसमें शिक्षा विभाग के ऑफिस को आईटीआई के नए भवन में शिफ्ट किया गया. वहीं, खेल विभाग के दफ्तर को शिक्षा विभाग के ऊपरी तल में संचालित किया गया.


आईटीआई में बढ़ रही है छात्रों की संख्या


औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) रामपुर में कोपा जैसे नये ट्रेड शुरू होने के बाद हर साल ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पहले सामान्य वर्गों के छात्रों को प्रवेश नहीं मिलता था. इस रोक के हटने के बाद लगातार छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसके कारण आईटीआई संस्थान को नये भवन की जरूरत है. वर्तमान में 250 से अधिक छात्र इस आईटीआई से ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं. छात्रों की संख्या बढ़ने के बाद संस्थान में बैठने की जगह की भी समस्या खड़ी हो गई है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव सीट से कांग्रेस ने क्यों लगाया भूपेश बघेल पर दांव? जानिए इसके पीछे का सियासी गुणा गणित