Balrampur News: बच्चों को पढ़ाई के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए बलरामपुर जिले के एकलव्य विद्यालय व हॉस्टल परिसर में लाखों की लागत से शेड निर्माण कराया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि निर्माण कार्य शुरू हुए 8 माह हो चुके है इसके बावजूद शेड बनकर तैयार नहीं हुई. इधर निर्माण कार्य में न सिर्फ लापरवाही बरती जा रही है बल्कि घटिया सामान का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे ठेकेदार की मनमानी रवैया और घटिया निर्माण कार्य ने विद्यालय व हॉस्टल प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है.


दरअसल, बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के नगर पंचायत में संचालित एकलव्य विद्यालय परिसर एवं हॉस्टल कक्ष के पास लगभग 8 माह पूर्व से रायपुर के ठेकेदार द्वारा दोनों जगह पर शेड का निर्माण कराया जा रहा है. दोनों जगहों पर ठेकेदार द्वारा आवासीय शेड निर्माण का कार्य में काफी घटिया स्तर के एंगल डालकर नींव तैयार किया जा रहा है. जिससे शेड निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे है. दोनों की निर्माण कार्य लगभग 70 लाख की राशि से कराया जा रहा है. घटिया स्तर के शेड निर्माण को लेकर विद्यालय के प्राचार्य किसून राम सहित एकलव्य छात्रावास अधीक्षक काफी चिंतित है. 


शेड निर्माण में भारी गड़बड़ी


प्राचार्य एवं अधीक्षक का कहना है कि दोनों जगह ठेकेदार द्वारा इतना घटिया स्तर से शेड का निर्माण किया जा रहा है कि शेड निर्माण के पूर्ण होने तथा लोकार्पण के 6 माह बाद ही तेज हवा तथा बारिश होने पर शेड गिर सकती है. ऐसे में शेड में रहने तथा पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बना हुआ है. उन्होंने कहा कि घटिया निर्माण कराए जाने के विरोध में कलेक्टर सहित विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे घटिया शेड निर्माण पर रोक लगाने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग की है. जिससे शासन द्वारा दी गई राशि का सही तरीके से पढ़ने वाले बच्चों के लिए उपयोग हो सके.


कार्य स्थल का नहीं किया गया निरीक्षण


शेड निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग 8 माह हो चुके है. निर्माण कार्य शुरू हुए कई माह बीत गए बावजूद इसके आज तक न तो इंजीनियर और न ही विभाग के एसडीओ कार्य स्थल का जायजा लिया. ऐसे में आज तक किसी प्रकार की गुणवत्ता की जांच नहीं हो सकी. हैरानी की बात यह है कि निर्माण कार्य किस विभाग और किस मद से कराई जा रही है इसका पता शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को नहीं है. यहां तक की कार्यस्थल पर न ही किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य कराने संबंधी बोर्ड लगा हुआ है.


कर रहे घटिया निर्माण


कुसमी मंडल संयोजक हरिशंकर सोनवानी ने कहा कि एकलव्य विद्यालय एवं हास्टल परिसर में कराए जा रहे शेड निर्माण के संबंध कोई जानकारी नहीं है. इतना पता चला है कि निर्माण कार्य रायपुर के किसी ठेकेदार द्वारा की जा रही है. शेड निर्माण कार्य 8 माह पूर्व शुरू हुई थी. वहीं निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान न रखकर घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है.


नहीं है जानकारी


विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव ने कहा कि निर्माण कार्य किस विभाग द्वारा की जा रही है इसकी जानकारी नहीं है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिससे शेड कभी भी गिर सकती है. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराई गई है.


कराई जाएगी जांच


कलेक्टर रिमिजियुश एक्का ने कहा कि शेड निर्माण कार्य बाहर के किसी ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है. घटिया निर्माण कार्य कराने की शिकायत मिली है. एसडीएम करुण डहरिया को भेज कर जांच कराई जाएगी. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़, दो महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी