Chhattisgarh Holidays List in May 2024: छत्तीसगढ़ में अगले महीने के लिए सरकारी अवकाश का एलान हो गया है. बैंकों की तरफ से भी छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी गयी है. मई में बैंकों के साथ सरकारी कार्यालयों का कामकाज कई दिनों तक ठप रहेगा. सात मई को छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होना है. मई महीने में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima), अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) और रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन (Rabindranath Tagore Jayanti) पड़ रहा है. मई महीने में चार रविवार और दो शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.


मतदान वाले दिन और त्योहार पर भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. कुल मिलाकर मई माह में 8 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. वहीं, केंद्र शासित स्कूलों की भी 1 मई से 15 जून तक छुट्टी रहेगी. हालांकि ररवींद्रनाथ टैगोर जयंती और अक्षय तृतीया पर शासन की तरफ से छुट्टी घोषित नहीं की गई है. 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देशव्यापी बैंक की छुट्टी रहेगी.


मई महीने के लिए छुट्टी की लिस्ट जारी 


प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में 10 दिनों का अवकाश रहेगा. चार शनिवार और चार रविवार मिलाकर आठ दिनों की छुट्टी होती है. इसके अलावा 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर भी छुट्टी रहेगी. कुल मिलाकर 10 दिनों तक सरकारी कार्यालयों में कामकाज नहीं होगा.


अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो फिर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी हॉलिडे लिस्ट देखकर ही निकलें. कहीं ऐसा ना हो कि आप  ब्रांच पर पहुंचे और आपको ताला लटका हुआ नजर आए. दरअसल मई महीने में कुल 8 दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी. 


कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय की बढ़ी मुश्किलें, धीरेंद्र शास्त्री की कथा से राजीतिक लाभ लेने का आरोप