Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर ट्रेन पर मंगलवार को हाईटेंशन तार टूटकर गिरा है. इसके तुरंत बाद ट्रेन झटके साथ रुकी और चिंगारी निकलने लगी. अगर बोगी में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. यात्री इस हादसे से बुरी तरह से डर गए और आनन फानन में ट्रेन से दौड़ते-भागते उतर गए.


बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर ट्रेन में हादसा


दरअसल बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर ट्रेन रोजाना की तरह मंगलवार को भी बिलासपुर से कटनी के लिए रवाना हुई. इसके बाद ट्रेन अनुपपुर पहुंची. इसके बाद सुबह करीब 9 बजे यहां से शहडोल की ओर जा रही थी. पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से लगे हुए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से गुजर रही थी तभी ये अमलाई स्टेशन के पहले संजय नगर के पास ये घटना हुई है. इसके बाद यात्री ट्रेन से उतर गए और किनारे खड़े होकर ट्रेन में सुधार होने का इंतजार किया.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे पांच वाहन फूंके


हाईटेंशन तार टूटने से मची भगदड़


यात्रियों का कहना है कि ट्रेन अचानक झटके के साथ रुकी और ट्रेन के ऊपर चिंगारी दिखी. इसके बाद एक-एक करके यात्री ट्रेन से उतरते गए. कुछ देर में ट्रेन खाली हो गई. यात्री डरे हुए थे. तब रेलवे के कर्मचारियों ने लाइन सप्लाई रोकर टूटे तार को काटकर ट्रेन से हटाया. इसमें करीब 1 घंटे का वक्त लग गया. इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.


पेड़ टूटकर गिरने से टूटा OHE लाइन तार


अच्छा हुआ कि हाईटेंशन चीनी मिट्टी के पैनल कोच से टकराया. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया. अगर हाईटेंशन तार बोगी में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बिलासपुर रेल मंडल के सीपीआरओ साकेत रंजन ने इस मामले में मीडिया से कहा कि पेड़ टूटकर गिरने से OHE लाइन का तार टूटा था. अब इसे रिकवर कर लिया गया है ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Bilaspur News: बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी की मौत का मामला, न्यायिक जांच के आदेश से दो विभागों में मचा हड़कंप