Bastar News Today: पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के एक मात्र सीट बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ. पहले चरण के मतदान में चुनावी ड्यूटी करते समय सीआरपीएफ के एक जवान देवेंद्र सेठिया शहीद हो गए थे. उनकी शहादत के बाद परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जा रही है.


दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक चुनाव कार्य में नियोजित अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा बलों के जवानों को निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु और घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है. शुक्रवार को मतदान के दिन बीजापुर जिले के उसुर थाना क्षेत्र के गलगम में एरिया डोमिनेशन कार्रवाई चल रही थी. 


घायल जवान को मिलेगी 15 लाख की अनुग्रह राशि
इसी दौरान दुर्घटनावश यूबीजीएल सेल के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ 196वीं बटालियन के आरक्षक के पद पर पदस्थ देवेंद्र सेठिया शहीद हो गए. शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपये की चुनाव आयोग की तरफ से मदद दी जाएगी. बीजापुर में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका में नक्सलियों के जरिये प्लांट प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आने से घायल जवान मनु एचसी को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियम अनुसार जल्द ही इन्हें राशि जारी कर दी जाएगी.


UBGL की चपेट में आने से जवान शहीद
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन दुर्भाग्यवश बीजापुर जिले में हुई दो अलग-अलग घटनाओ में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए और एक जवान बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों ही जवान निर्वाचन कर्तव्य के दौरान घटना के शिकार हुए. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश एक जवान के शहीद होने से निर्वाचन आयोग ने शोक जताया है.


घायल जवान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि घायल के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कोशिश की जा रही है और बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान के दौरान शहीद और घायल जवानों के लिए नियम अनुसार अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही यह राशि शहीद जवान देवेंद्र सेठिया के परिजनों और घायल जवान को दी जाएगी.


शहीद जवान के गांव में दी जाएगी अंतिम विदाई
शहीद जवान को शनिवार (20 अप्रैल) को उनके गृह जिले बस्तर के धोबीगुड़ा गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी. 32 वर्षीय देवेंद्र सेठिया की पोस्टिंग बीजापुर जिले में थी और कुछ दिन पहले वह छुट्टी खत्म होने के बाद चुनावी ड्यूटी पर घर से बीजापुर गए हुए थे. आज दुर्घटनावश  यूबीजीएल सेल के ब्लास्ट होने से इसकी चपेट में आ गए.


इस हादसे के बाद उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया. इस घटना से जवान के परिजनों में शोक की लहर है. कल पूरे ग्रामवासी और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में 6 बजे तक 63.41 फीसदी वोटिंग, बीजापुर में नक्सल अटैक में जवान शहीद