Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर (Bialspur)  जिले की सड़कों पर लड़कियों की फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिले के रिवर व्यू में शुक्रवार (5 अप्रैल) को लड़कियों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई. वीडियो में लड़कियां एक दूसरे का बाल खींचते और मुक्का मारते दिख रही हैं. इस दौरान रिवर व्यू में आम पब्लिक का जमावड़ा लग गया, लेकिन लड़ाई कर रही लड़कियों को किसी ने छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखाई.


दरअसल यह वायरल वीडियो ​छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का है, जहां आपसी विवाद के चलते शुक्रवार को लड़कियों ने आपस में जमकर मारपीट की. विवाद इतना बढ़ा कि लड़कियों के बीच लात घूंसे भी चलने लगे. इस दौरान मारपीट करने वाले लड़कियों को हल्की चोटें भी आईं हैं. वहीं बताया जा रहा है कि रिवर व्यू चौपाटी के पास ये घटना हुई, जो कोतवाली क्षेत्र का मामला है. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.






पहले भी हुई ऐसी घटना
बता दें बिलासपुर के रिवर व्यू में जिस तरह से बीच सड़क पर लड़कियों की फाइट हुई है. इसी तरह हाल ही में सरगुजा के अम्बिकापुर में एक मामला सामने आया था. यहां शहर के कलाकेंद्र मैदान के पास लड़कियों के दो गुटो में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान लड़कियां एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती नजर आईं थीं. हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ युवकों द्वारा बीच बचाव किया गया, तब मामला शांत हुआ था. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 


यह भी पढ़ें-


Kanker Naxalites Encounter: कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में 25 लाख का इनामी नक्सली समेत तीन ढेर, मौके से ये सामान बरामद