Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद लगातार मंथन का दौर चल रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) के शीर्ष नेतृत्व के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हार पर समीक्षा बैठक की. इधर छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Jaisingh Aggarwal) ने अपनी हार और राज्य में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया. जयसिंह अग्रवाल ने बिना नाम लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर आरोप लगाया कि जिस तरह से और जो पावर मंत्रियों को मिलनी थी वह नहीं मिल पाई. सरकार कुछ चुनिंदा लोगों के साथ पूरे पांच साल तक काम करती रही, जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ा.


कोरबा जिले के रहने वाले पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहले भी विवादों में रहे हैं. अब चुनाव में हार के बाद फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. शुक्रवार को कोरबा में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में हम विपक्ष में थे, लेकिन पार्टी ने जिस तरीके से चुनाव लड़ा था वह इस चुनाव में देखने को नहीं मिला, जबकि इस बार हमारी सरकार थी. पिछली बार प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और सीएलपी लीडर टी एस सिंहदेव थे. सभी वरिष्ठ नेताओं ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार का चुनाव थोड़ा सेंट्रलाइज्ड हो गया था, क्योंकि पांच साल के कार्यकाल में सरकार ने काम किए, लेकिन कुछ काम बचे भी हैं. साथ ही जो हमको जनादेश मिला था उसका सरकार सही आदर नहीं कर पाई. 


'सरकार ने चुनिंदा लोगों के साथ 5 साल काम किया'
इसके आगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मंत्रियों को जो पावर मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई. सरकार एक सेंट्रलाइज्ड ताकत होकर, कुछ चुनिंदा लोगों के साथ पूरे पांच साल तक काम करती रही, जिससे एक खींचातानी का माहौल रहा. अब कोरबा में ले लीजिए या पूरे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में हम पिछड़ गए, क्योंकि सरकार ने किसानों पर ध्यान दिया और हमारे मुखिया को कहीं न कहीं विश्वास रहा कि हम ग्रामीण क्षेत्र की सारी सीटें जीत लेंगे. कोरबा के विकास कार्यों को रोकने के लिए जिले में पदस्थ कई आईएएस-आइपीएस अफसरों पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर ने पैसा रोक दिया, भुगतान नहीं होने दिया. 


अधिकारियों पर लगाए ये आरोप
इसके साथ ही जयसिंह ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और अपराधिक मामलों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. जयसिंह ने कोयला कबाड़ और डीजल चोरी जैसे आरोप लगाए और कहा कि यहां गैर प्रांत के गुंडों को बसाया गया. इन लोगों ने कोरबा के माहौल को बिगाड़ दिया. यहां सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी पैदा की, सुनियोजित ढंग से साजिश रच कर अपराध करवाया जिससे सरकार की छवि खराब हो, जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ा.



ये भी पढ़ें-  Narayanpur: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट के आरोप, विरोध में MLA केदार कश्यप का कांग्रेस ने फूंका पुतला