Bastar News: बस्तर में बीजेपी (BJP) ने सभी 12 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. चार पूर्व मंत्रियों को दोबारा टिकट मिलने से इन प्रत्याशियों ने खुशी जाहिर की है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) इन चेहरों को दोबारा टिकट देने पर तंज कसा है. दीपक बैज का कहना है कि 2018 के चुनाव में जनता ने जिन चेहरों को रिजेक्ट कर दिया बीजेपी एक बार फिर से उन्हीं चेहरों पर दाव लगा रही है, ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी इस चुनाव में लड़ाई से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है और पहले ही हार मान चुकी है. अब इस पर पूर्व मंत्री और नारायणपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने पलटवार किया है.


केदार कश्यप ने कहा कि पीसीसी चीफ दीपक बैज खुद अपनी सीट बचाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें खुद नहीं मालूम की चित्रकोट विधानसभा से उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं, अपनी चिंता छोड़कर बीजेपी पर तंज कस रहे हैं. केदार कश्यप ने कहा कि अगर दीपक बैज को चित्रकोट विधानसभा से टिकट दिया भी जाता है तो उनकी हार निश्चित है. सर्वे रिपोर्ट में दीपक बैज काफी पीछे चल रहे हैं.


बस्तर में धर्मांतरण होगा मुद्दा- केदार
केदार कश्यप ने कहा कि इस बार बस्तर में धर्मांतरण चुनाव का मुद्दा होगा, जिस तरह से लगातार संभाग में धर्मांतरण हो रहा है. उसको लेकर आदिवासियों में काफी नाराजगी है. कांग्रेस के पिछले 5 साल के कार्यकाल में बस्तर में धर्मांतरण को बढ़ावा मिला है. केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा सीट से भारी मतों से चुनाव जीतने का भी दावा किया है.


दीपक बैज के  साथ हारेगी पूरी कांग्रेस- केदार
केदार कश्यप ने कहा कि पीसीसी चीफ दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा सीट से टिकट पाने के लिए जोरआजमाइश कर रहे हैं. अपनी टिकट बचाने के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं लेकिन उनकी टिकट को लेकर संशय बरकरार है. उन्होंने कहा कि अगर दीपक बैज को टिकट भी मिलता है तो सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक वह काफी पीछे चल रहे हैं और उनके साथ पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी की लिस्ट पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- हारे हुए लोगों पर लगाया दांव...