CG Election 2023 Voting Phase 2 Highlights: छत्तीसगढ़ में छिटपुट घटनाओं के बीच 69.78 फीसदी वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान
Chhattisgarh Election 2023 Voting Highlights: दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को हुआ. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
बैकग्राउंड
CG Election 2023 Voting Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज (शुक्रवार 17 नवंबर) से चल रही है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर...More
बारां जिले में मतदान का आकंड़ा
अंता -73.79%
बारां अटरू -73.72%
छबड़ा -71.51%
किशनगंज - 72.43%
कोटा जिले की छह सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान का आंकड़ा
कोटा उत्तर में 67.27 प्रतिशत, कोटा दक्षिण में 65.91 प्रतिशत, लाडपुरा में 69.63 प्रतिशत, पीपल्दा में 71.48 प्रतिशत, रामगंज मंडी में 73. 66 प्रतिशत और सांगोद में 72.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों का वोटिंग प्रतिशत
जयपुर : 69.22 प्रतिशत मतदान
आदर्श नगर : 62 .54 प्रतिशत
आमेर : 70.52 प्रतिशत
बगरू: 67.26 प्रतिशत
बस्सी: 70.69 प्रतिशत
चाकसू: 70. 89 प्रतिशत
चौमूं : 74 .99 प्रतिशत
सिविल लाइंस: 65 .31 प्रतिशत
दूदू: 73.65 प्रतिशत
हवामहल : 70. 20 प्रतिशत
जमवारामगढ़ : 71.24 प्रतिशत
मालवीयनगर: 64.83 प्रतिशत
झोटवाड़ा : 66.22 प्रतिशत
किशनपोल : 70.89 प्रतिशत
कोटपूतली : 71.24 प्रतिशत
फुलेरा : 70.33 प्रतिशत
सांगानेर: 66.70 प्रतिशत
शाहपुरा : 74 .48 प्रतिशत
विद्याधरनगर: 68. 12 प्रतिशत
विराटनगर : 69.90 प्रतिशत
राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में 69.22 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है.
छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर 8 बजे तक 69.78 फीसदी मतदान हुआ है. सभी पोलिंग पार्टी अभी पहुंची नहीं है. ऐसे में मतदान का आंकड़ा बढ़ सकता है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 68.15 प्रतिशत मतदान हुए हैं. सबसे ज्यादा मतदान धमतरी सीट पर 79.89 प्रतिशत और सबसे कम सक्ती सीट पर 61.43 प्रतिशत हुआ है.
कोरबा में 71.62 %, कोरिया में 73.56 प्रतिशत, गरियाबंद में 71.13 प्रतिशत, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 71.20%, जशपुर में 71.41%, जांजगीर-चांपा में 65.57%, दुर्ग में 65.07%, धमतरी में 79.89%, बलरामपुर में 67.95%, बलौदाबाजार में 70.70%, बालोद में 77.67%, बिलासपुर में 61.43%, बेमेतरा में 72.92%, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर में 68.79%, महासमुंद में 70.07%, मुंगेली में 65.22%, रायगढ़ में 75.16%, रायपुर में 58.83%, सक्ति में 63.82%, सरगुजा में 67.71% सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 73.31% और सूरजपुर में 66.36% मतदान हुआ.
सीएम भूपेश बघेल की सीट पाटन में शाम पांच बजे तक 75.54 फीसदी मतदान हुआ है जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट अम्बिकापुर में 65.05 फीसदी मतदान हुए हैं.
शाम पांच बजे तक पांचवें राउंड की वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट कुरुद और खरसिया में पड़े हैं. इन दोनों ही स्थानों पर क्रमश: 82.6 और 81.43 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, रायपुर साउथ में सबसे कम 52.11 फीसदी ही वोट डाले गए हैं, जबकि वैशाली नगर में 53 फीसदी मतदान हुआ है.
गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के 9 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया था. इस इलाके में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक की मतदान कराया गया. जब मतदान दल वापस लौट रहा था तब बड़े गोबरा गांव के पास शाम करीब 4.45 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में आईटीबीपी के जवान योगेंद्र सिंह शहीद हो गए.
रायपुर ज़िले के 7 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे 58.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिले की धरसिवां में 71.86, रायपुर ग्रामीण में 53.8, रायपुर पश्चिम में 54.68,रायपुर उत्तर में 54.5, रायपुर दक्षिण में 52.11,आरंग में 68.6 और अभनपुर में 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गरियाबंद ज़िले के बड़े गोबरा गांव में IED ब्लास्ट की खबर है. इसमें ITBP का एक जवान शहीद हो गया है.
कोरबा जिले में शाम पांच बजे 71.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले की कोरबा शहर सीट में 65.83%, रामपुर में 70.34%, पाली तानाखार में 79.35%, और कटघोरा में 71.63% मतदान दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 67.34 फीसदी मतदान हुआ है. यहां दूसरे चऱण में 70 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 67.34 फीसदी मतदान हुआ है. यहां दूसरे चऱण में 70 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है.
वोट करने के बाद सीएम बघेल ने अपने परिवार के साथ ली हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और कैप्शन लिखा कि 'मेरा वोट छत्तीसगढ़ को जिताने के लिए है.'
सीएम भूपेश बघेल ने अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी गांव में मतदान किया. सीएम बघेल समेत उनके परिवार के सदस्यों ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया.
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दोपहर 3 बजे 53.27%, कोरिया में 62.46 %, गरियाबंद में 57.65 %, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 45.39% , जशपुर में 60.05%, जांजगीर-चांपा में 50.88%, दुर्ग में 52.07%, धमतरी में 65.32% में बलरामपुर, में 62.20%, बलौदाबाजार में 58.69%, बालोद में 63.41%, बिलासपुर में 46.81%, बेमेतरा में 58.41%, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर में 55.86%, महासमुंद में 62.18% , मुंगेली में 52.84%, रायगढ़ में 60.18%, रायपुर में 46.89%, सक्ति में 49.10%, सरगुजा में 57.24%, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 59.28% और सूरजपुर में 63.02% मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 55.31% मतदान हुए हैं. पाटन में सबसे ज्यादा 66.87 फीसदी और रायपुर ग्रामीण में सबसे कम 38.2 फीसदी मतदान हुआ है. पाटन से सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं.
गरियाबंद जिले के पारागांव में अति पिछड़ी जनजाति भुंजिया के रसोईघर लाल बगला थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया. यहां जनजाति वर्ग में मतदान को लेकर उत्साह दिखा.
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ वोटिंग की. उन्होंने सुबह एक वीडियो जारी कर राज्यवासियों से मतदान करने की अपील की थी.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ''बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं. जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए. ''
बालाघाट जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर प्रातः 7:00 से मतदान अनवरत जारी है. वहीं, जिले की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटें जिनमें परसवाड़ा, बैहर और लांजी शामिल हैं, वहां सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा, बालाघाट कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का खास जायजा ले रहे हैं. इस दौरान परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथ बड़गांव में कलेक्टर औऱ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे, जिन्होंने मतदान केंद्रों की चल रही मतदान प्रक्रिया सहित तमाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस इलाके में 12 हजार बल के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और रेणु जोगी ने छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की मरवाही विधानसभा सीट पर मतदान किया.
सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा, 'आज लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. इसमें सभी को अपनी भूमिका जिम्मेदारी से अदा करनी चाहिए. आज डाला जाने वाला हर वोट छत्तीसगढ़ के भविष्य की दिशा तय करेगा. यह दिशा बीजेपी के पक्ष में होगी. सरोज पाण्डेय का दावा है कि इन पांच साल में छत्तीसगढ़ की पहचान एक 'अनपढ़' और 'भ्रष्टाचारी' राज्य से होने लगी है, जिसे इस बार की जनता बदल देगी.
मतदान के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार जब वो प्रचार के लिए निकलीं तो पिछली बार से बहुत ज्यादा फर्क दिखा. पिछली बार कांग्रेस विपक्ष में थी और कार्यकर्ता जनता के पास नीतियों की जानकारी देने जा रहे थे. हालांकि, इस बार जब वो चुनाव प्रचार के लिए गईं तो लोग उन्हें ही कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बताने लगे, जैसे बिजली बिल आधा मिला. स्मिता बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ में किसान खुश हैं और उनका आशीर्वाद कांग्रेस को जरूर मिलेगा.
छत्तीसगढ़ में वोटिंग - 19.67 %
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही– 26.13%
सूरजपुर- 24.97 %
महासमुंद - 21.98 %
कोरबा - 19.87 %
रायपुर – 19.07 %
दुर्ग - 18.88 %
बिलासपुर – 14.01 %
शक्ति - 13.33 %
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11.00 बजे तक 19.65 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. सबसे ज्यादा 26.50 फीसदी प्रतापपुर में डाले गए हैं. वहीं, 9.12 फीसदी कोटा में पड़े हैं.
मस्तूरी विधानसभा के मानिकपुर और धुमा पंचायत के मतदान क्रमांक 143, 44 और 146 में मतदान का विरोध किया जा रहा है. अब तक किसी ने भी वोट नहीं डाला है. सड़क, नाली, पानी जैसी समस्याओं को लेकर ग्रामीण मतदान का विरोध कर रहे हैं. रोड नहीं तो वोट नहीं की नारेबाजी की. ग्रामीणों को मनाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए हैं. वोट डालने के लिए ग्रामीणों को समझाइस दिया जा रहा है.
एसपी धमतरी प्रशांत ठाकुर ने जानकारी दी कि कल खल्लारी पीएस सीमा के अंतर्गत गाटापारा जंगल क्षेत्र के पास डी-माइनिंग के दौरान 5 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए गए. बाद में सुरक्षा बलों ने इसे डिफ्यूज कर दिया.
बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 211 पर अपना वोट डाला. सभी दलों के नेता बारी-बारी अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, 'लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं. ED का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.'
छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9.00 बजे तक 5.7 फीसदी वोट डाले गए. इनमें सबसे ज्यादा वोट गरियाबंद (10.7 प्रतिशत) डाले गए. वहीं, सबसे कम सक्ती (2.7 फीसदी) वोट पड़े.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आग्रह किया है. नड्डा ने वोटरों से वोट करने का आग्रह करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा, 'आज लोकतंत्र के महापर्व पर समस्त मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि अत्यधिक संख्या में मतदान करें और प्रदेश की अविराम विकास यात्रा में सहभागी बनें. आपका एक वोट समाज के सभी वर्गों को उत्कर्ष प्रदान करने के साथ राज्य के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में निर्णायक सिद्ध होगा.'
छत्तीसगढ़ के मंत्री और दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सभी नेता लगातार जनता से निवेदन कर रहे हैं कि अपने घरों से निकलें और प्रदेश के विकास के लिए मतदान के अधिकार का प्रयोग करें.
रायपुर के मतदान केंद्र पर दिव्यांग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. वोटिंग सेटर्स पर सुबह 8.00 बजे से ही लाइन देखने को मिल रही है. हल्की सर्दी में लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'किसान इसलिए हमको वोट देंगे क्योंकि 20 क्विंटल धान की खरीदी हो रही है. उनका ऋण माफ हो रहा है. धान की कीमत 3200 रुपये हैं. युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. विद्यार्थियों को केजी से पीजी तक की शिक्षा फ्री दी जाएगी, चाहे इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो या मेडिकल की.'
छत्तीसगढ़ में में दूसरे चरण के मतदान से पहले रायपुर में सुरक्षाकर्मी गाड़ियों की जांच कर रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से 70 विधानसभा सीटों पर कड़ी व्यवस्था बनाई गई है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'छत्तीसगढ़ के सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि दूसरे चरण के चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट का प्रयोग ज़रूर करें. आपने न्याय युक्त शासन को क़ायम रखना है, यही छत्तीसगढ़ को विकास, प्रगति और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है. हमारे युवा वोटर जो पहली बार मतदान कर रहें हैं उनका विशेष स्वागत व अभिनंदन. लोकतंत्र को मज़बूत बनाइये, भरोसा बरक़रार रखिये. क्योंकि 'बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के!'
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.'
मतदान की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसदढ़ की जनता से मतदान करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, 'आज बाकी 70 सीटों के लिए मतदान होगा. आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा. कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें.'
छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा.
चुनाव आयोग ने 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न किया. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को चार अन्य राज्यों के साथ की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सत्ता पर कमान बनाए रखने की कोशिश कर रही है. वहीं, बीजेपी की कोशिश है कांग्रेस का किला ढहा कर कुर्सी पर कब्जा करना.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार 17 नवंबर सुबह 8.00 बजे से शुरू हो रही है. इस पहले ही अल सुबह तैयारियों का दौर जारी है. दुर्ग के पाटन कुरुडीह में तैयारियों का नजारा-
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- CG Election 2023 Voting Phase 2 Highlights: छत्तीसगढ़ में छिटपुट घटनाओं के बीच 69.78 फीसदी वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान