Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ईडी की टीम ने हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नंबर-15 क्वॉर्टर नंबर-17 निवासी बप्पा दास के यहां छापा मारकर करीब पांच करोड़ कैश जब्त किया है. ये रकम दीवान में रखी हुई थी. जब्त रकम में 500 और 2000 के नोट शामिल हैं. नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान जब नोट जब्त किए तो इतनी बड़ी रकम गिनना संभव नहीं था. लिहाजा टीम ने एसबीआई हाउसिंग बोर्ड ब्रांच से नोट गिनने की मशीन मंगवाई. मकान का ताला तोड़कर ईडी की टीम घुसी है.
जानकारी के अनुसार, बप्पा दास पेशे से ड्राइवर है और ऑनलाइन सट्टा एप की आईडी संचालित करता है. ऐसे में उसके पास से इतनी बड़ी रकम का मिलना हैरत की बात है. ईडी को आशंका है कि ये पैसा ऑनलाइन सट्टा ऐप का है जिसे चुनाव में खर्च करने के लिए रखा गया था. 3-4 गाडियों में पहुंचे ईडी के अफसर फिलहाल कार्रवाई में जुटे हैं.
लगभग 5 करोड़ रुपये के नोट बरामदवहीं, जिस ड्राइवर के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है वह पूर्व में पार्षद के घर ड्राइव का काम करता था. ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस वक्त छापा मारी उस समय घर पर कोई नहीं था. ईडी की टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी. जहां ईडी की टीम ने दीवान से लगभग 5 करोड़ रुपये के नोट बरामद किया है. ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल हैं.