Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से बस्तर डिवीजन के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. इधर मध्य छत्तीसगढ़ में भी राज्य की सबसे बड़ी नदी उफान पर है. इसका धमतरी और गरियाबंद जिले तक असर दिखाई दे रहा है. वहीं सरगुजा डिवीजन अभी भी अच्छी बारिश के इंतजार में है. यहां तीन जिले में सबसे कम बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग शुक्रवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान लगाया है.
दरअसल राज्य की सबसे बड़ी नदी महानदी उफान पर है. महानदी का जलस्तर रोजाना बढ़ रहा है. इधर एक जून से 14 जुलाई तक राज्य में हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ में 376.3 मिमी पानी बरस चुका है. जो की औसत बारिश से 6 मिमी ज्यादा है. आंकड़े अनुसार 14 जुलाई तक पहले 355.8 मिमी बारिश होती थी. इसके बावजूद राज्य के 8 जिलों में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है.
Durg News: बाड़े में बकरियों पर लकड़बग्घों का हमला, 13 की मौत, दहशत में है पूरा गांव
बीजापुर में भारी बारिश से बाढ़बीजापुर में 176 मिमी अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक 1033.7 मिमी पानी बरस चुका है. जिले का समान्य औसत 374.6 मिमी है. इससे बीजापुर जिले में नदी-नाले उफान पर है और सड़कों में पानी भर गया है. जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. राशन, दवाई के लिए आम नागरिकों को जान जोखिम में डालकर नाले पार करने पड़ रहे है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टमौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जिनमें मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, दंतेवाडा, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. वहीं सुकमा ,राजनांदगांव, दुर्ग,महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा और बिलासपुर में येलो अलर्ट के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार है.
ये भी पढ़ें-