Chhattisgarh Dispute between Truck Association and Raipur Bastar Koraput Transport Association: एशिया की सबसे बड़ी ट्रक एसोसिएशन (Truck Association) बस्तर परिवहन संघ और रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. विवाद की वजह से बस्तर परिवहन संघ के हजारों सदस्यों और रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के सदस्यों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है. दरअसल, बस्तर में मुक्त परिवहन को लेकर एक बार फिर दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई है. बस्तर परिवहन संघ पर रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने एकाधिकार का आरोप लगाया है तो वहीं बस्तर परिवहन संघ ने भ्रामक जानकारी फैलाने की बात करते हुए रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ के द्वारा BPS संघ को  और स्थानीय प्रशासन को मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.


विवाद की वजह से माल का परिवहन हुआ ठप
दरअसल, कुछ  दिन पहले ही रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने बस्तर के एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि दोनों परिवहन संघ के बीच पूर्व में हुए समझौते के मुताबिक परिवहन का काम बस्तर परिवहन संघ द्वारा नहीं दिया जा रहा है, इसलिए उनका संघ जगदलपुर के पंडरीपानी इलाके में कार्यालय खोल रहा है और बस्तर में मुक्त परिवहन करने की चाह रख रहा है. उन्होंने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बस्तर परिवहन संघ से सुरक्षा की भी मांग की है. रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बस्तर परिवहन संघ के पदाधिकारियों से उनके ट्रक और उनके संघ के सदस्यों  को जान माल का खतरा है. ऐसे में बस्तर एसपी से उन्होंने सुरक्षा देने की मांग की. 


बस्तर परिवहन संघ परेशान कर रहा है
रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ के सचिव हरनीत सिंह ने कहा है कि वो पिछले 17 साल से बस्तर में परिवहन व्यवसाय का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ समय से बस्तर परिवहन संघ परेशान कर रहा है. अनुबंध के तहत उन्हें आयरन ओर (लौह अयस्क) का लोड नहीं दिया जा रहा है, साथ ही पर्ची भी समय पर नहीं दी जाती है, जिससे समय पर लोड नहीं मिल पाता इसलिए वो बस्तर में स्वतंत्र परिवहन व्यवसाय करना चाहते हैं जो पूरे देश में चल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें बराबर लोड मिल रहा था लेकिन अब जबरन बस्तर परिवहन संघ के द्वारा परेशान किया जा रहा है, जिससे  रायपुर-बस्तर-कोरापुट संघ के सदस्यों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 




दिया गया ये जवाब 
इधर, बस्तर परिवहन संघ के सचिव कन्हैया झा ने कहा कि रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि उनका संगठन बस्तर परिवहन संघ और स्थानीय प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहा है और बस्तर से धमतरी तक धान परिवहन करने को वो तैयार नहीं हो रहे है. वो सिर्फ आयरन और परिवहन करने में अड़े हुए हैं जो गलत है.


संघ के सदस्यों की बढ़ी मुश्किलें
इधर, दोनों संघ के बीच विवाद बढ़ने के बाद रायपुर परिवहन संघ ने बस्तर के ट्रकों की पुकार बंद कर दी है, यानी अब रायपुर में बस्तर की गाड़ियों को माल मिलना मुश्किल हो गया है. वहीं दोनों संघ के द्वारा भी एक दूसरे को माल देना भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में अगर जल्द ही ये मसला नहीं सुलझता है तो दोनों संघ के सदस्यों को परिवहन के लिए माल नहीं मिलने से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दोनों ही संघ में हजारों की संख्या में सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें: 


Raipur News: छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस


Durg News: छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से घर बैठे कराएं फ्री इलाज, दुर्ग में स्वास्थ्य शिविर के शेड्यूल जारी