Chhattisgarh DA Hike: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा तोहफा दिया है. राज्य स्तर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इसी के साथ सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि 3100 रुपये में 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा भी पूरा हो गया है.


महंगाई भत्ते के साथ ही विष्णु देव साय सरकार ने कई और बड़े फैसले लिए. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ाया गया, जिसका लाभ पेंशनरों को भी मिलेगा. सातवें वेतनमान के एरियर्स के अंतिम किश्त की राशि भी मिलेगी. इसके अलावा, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए समिति गठित की गई. पंचायत सचिवों को 55 दिनों की हड़ताल का वेतन भुगतान होगा, अर्जित अवकाश में हड़ताल अवधि समायोजित होगी. वहीं, पत्रकारों के खिलाफ किये गये कथित झूठे मुकदमों एवं उत्पीड़न के मामलों में न्याय दिलाने गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी.






विष्णु देव साय बताई पीएम मोदी की गारंटी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, '3100 रुपये में 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा पीएम मोदी की गारंटी के तहत आता है. इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन होगा, जो मांगों की समीक्षा करेगी.'


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस या BJP...कौन मारेगा बाजी? सर्वे में जनता ने बताया मूड