Chhattisgarh Corona Update: देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है और इसकी चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कुछ राज्यों में मास्क और कोरोना जांच भी शुरू हो गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) के सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. बॉर्डर वाले इलाकों में न ही कोरोना की जांच की जा रही है और न ही कोरोना के नियमों का पालन किया जा रहा है. 


आलम यह है कि छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी अब तक छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर प्रशासन के द्वारा किसी तरह से कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है. लिहाजा एक बार फिर से बस्तर में कोरोना के नए वेरिएंट खतरा बना हुआ है. बस्तर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से बचने के लिए सतर्कता बरतने के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. एक तरफ जहां जिला प्रशासन के अधिकारी कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए पूरे जिले में अलर्ट घोषित करने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर लापरवाही बरती जा रही है.


ओडिशा से आने वाले लोगों की नहीं हो रही कोरोना जांच
बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट में स्वास्थ विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है और न ही यहां ओडिशा से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. यहां धड़ल्ले से ओडिशा से लोग बिना जांच कराएं छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रवेश कर रहे हैं. वहीं सीमा के चेक पोस्ट पर पुलिस बल को भी तैनात नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक ओडिशा में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसके बावजूद बस्तर जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती इलाकों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 


सीमावर्ती इलाकों में कोरोना की अनदेखी
गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कोरोना के इस नए वेरिएंट से निपटने के लिए सारे इंतजाम दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं. खासकर सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बरतने को भी कहा है. उसके बाद भी जिस तरह से छत्तीसगढ़ के बस्तर और ओडिशा की सीमा पर सारे नियमों की अनदेखी की जा रही है, वह खतरे का विषय है. ऐसे में कोरोना के मामले अगर बढ़ते हैं, तो बस्तर में ग्रामीणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहरवासी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. फिलहाल बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम  का कहना है कि बस्तर के सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन की टीम को आने वाले दिनों में मुस्तैद किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कोरोना जांच भी शुरू की जाएगी.



ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बाघ और शावक के पैरों को निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत, दहाड़ भी दी सुनाई