Chhattisgarh Corona News: देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) का साया मंडराने लगा है. बीते कुछ दिनों में अचानक फिर से कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना के एक भी मरीज नहीं थे, लेकिन अचानक छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में काफी दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या न के बराबर थी, लेकिन अचानक 25 मार्च तक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.


वहीं दुर्ग में 5 कोरोना संक्रमित मरीज, रायपुर में 10 कोरोना संक्रमित मरीज, बिलासपुर में 5 कोरोना संक्रमित मरीज, महासमुंद और मुंगेली में एक-एक मरीज है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं. इनमें रायपुर जिले से 3 नए कोरोना के मरीज मिले है. दुर्ग और महासमुंद जिले से एक-एक कोरोना के मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से पॉजिटिविटी दर शून्य थी. वहीं अब यह बढ़कर 0.40 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटो में छत्तीसगढ़ में 1,263 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इनमें से 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


ट्रैवल करने वालों की हो रही निगरानी
इधर एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या को बढ़ते देख दुर्ग स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैवल करने वाले लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया है. दुर्ग जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद चार कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम ने अधिकारियों को सर्वे का निर्देश दिया.


इसके बाद जिला नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे और जिला एपिडेमोलॉजिस्ट रितीका सोनवानी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा संक्रमित मरीजों के क्षेत्र में 25 मार्च को सर्वे किया गया. सर्वे के दौरान कोविड के मरीजों की जानकारी ली गई, जिसमें 20 से 70 साल की तीन महिला और एक पुरूष कोविड पॉजिटिव  मिले. ये सभी मरीज दुर्ग जिले के अलग-अलग क्षेत्र के निवासी हैं.  



ये भी पढ़ें- Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के समर्थन में सिख समुदाय ने निकाली रैली, धरने पर भी बैठे, अब पुलिस ने लिया एक्शन