Modi surname case Reaction: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इसके बाद कांग्रेस (Congress)पार्टी में जश्न का माहौल है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्य़कर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है. इस दौरान एक खास तस्वीर भी सामने आई. जिसमें कार्यकर्ता कांग्रेस के झंडे के साथ बजरंग बली (Bajrang Bali) की तरह गदा पकड़े हुए थे. इस तस्वीर की जमकर चर्चा हो रही है. इसके अलावा बीजेपी ने राहुल गांधी के मामले में सवाल उठाया है. 


कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़े की आवाज पर नाचते-गाते जश्न मनाया है. इसके बाद देर शाम को एआईसीसी के सचिव और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने रायपुर शहर में आम लोगों के साथ जश्न मनाया है. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता गदा लेकर जश्न मना रहे थे.


कांग्रेस ने कहा - राहुल गांधी को चक्रव्यूह में फंसाने का काम किया
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक न एक दिन सच्चाई की जीत होती ही है, सच को जितना भी दबाने का प्रयास किया जाएगा वह उतनी ही तेजी से उभरकर सामने आता है. भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत से ही करोड़ों लोग राहुल गांधी जी के साथ जुड़ते चले गए और इसी भीड़ को देखकर राहुल गांधी को जब सड़क पर ये नहीं रोक पाए तब सदन में रोकने का एक षड़यंत्र रचा गया था. लेकिन उनको कोर्ट के फैसले से मुंह की खानी पड़ गई है. राहुल गांधी जी के साथ पूरा देश खड़ा है और जब-जब राहुल गांधी को ऐसे चक्रव्यूह में फंसाने का काम किया जाएगा, तब-तब लोगों का हुजुम और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.


बीजेपी ने कहा- राहुल गांधी कठघरे में हैं, कठघरे से बाहर नहीं
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कोर्ट के फैसले के बाद भी राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कोर्ट ने राहुल गांधी के सजा पर रोक जरूर लगाई है लेकिन उन्हें बरी नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि राहुल गांधी ने मोदी पर जो बयान दिया है, यह सरासर गलत है. ऐसे बयान नेताओं को नहीं देना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: रेलयात्रियों को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात! एयरपोर्ट जैसी सुविधा से लैस होंगे छत्तीसगढ़ के ये स्टेशन