Chhattisgarh Congress Protest News: छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ क्राइम की घटनाओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएम हाउस का घेराव किया. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है. छोटी-छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक के साथ बलात्कार और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. क्रिमिनल्श के हौसले बुलंद हैं. इन घटनाओं की वजह से प्रदेश की जनता खौफ में है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस चीफ दीपक बैज ने कहा, "हमारी लड़ाई छत्तीसगढ़ की जनता के हक में है. पार्टी का विरोध प्रदर्शन सरकार और बीजेपी के कुशासन के खिलाफ है. राजधानी के आत्मानंद स्कूल में 9वीं की छात्रा के साथ रेप हुआ. वो एक माह की गर्भवती हो गई और प्रशासन को खबर तक नहीं है."
'छत्तीसगढ़ को नहीं बनने देंगे यूपी-बिहार'
छतीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा, "हमने विधानसभा में महिला सुरक्षा का मामला उठाया था. इसके बावजूद ब्लॉक, जनपद, जिला स्तर पर प्रदर्शन किए, लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागी. छत्तीसगढ़ में हर तीन घंटे में कि बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. छत्तीसगढ़ की जनता डरी हुई है. बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ को यूपी और बिहार बनाने पर तुली हुई है, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी."
गृह मंत्री को नहीं है प्रदेश की चिंता- दीपक बैज
छत्तीसगढ़ की लगातार खराब होती कानून व्यवस्था पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का इस्तीफा भी मांगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे गृह मंत्री बंगाल की हिंसा पर रोज सुबह बयान देते हैं, लेकिन उन्हें अपने प्रदेश की कोई चिंता नहीं है. दीपक बैज ने कहा कि लूट और किडनैपिंग में भी रायपुर अव्वल नंबर पर है. रायपुर में 515 किडनैपिंग की वारदात हुई हैं.
पिछले एक साल में 93 हत्याएं और 268 बलात्कार में मामले सामने आए हैं. वहीं अगर पूरे छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो प्रदेश में 3644 किडनैपिंग, 1114 हत्याएं और 3191 महिलाओं से बलात्कार की वारदात हो चुकी हैं.