Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में मंगलवार (30 जनवरी) को हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने श्रद्धांजलि दी. सीएम आज बस्तर (Bastar) पहुंचे. सीएम CM विष्णुदेव ने करणपुर स्थित सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन के हेड क्वार्टर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ सीआरपीएफ और जिला पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. 


वहीं गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा. दरअसल मंगलवार को सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन जवान शहीद हुए थे, जिसमें दो कोबरा बटालियन के और एक जवान सीआरपीएफ 150वीं बटालियन से थे. घायल हुए जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया था. फ़िलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर हैं.





'जवानों के खून के कतरे-कतरे का हिसाब हम चुकाएंगे'
सीएम साय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज बस्तर के 201 कोबरा सीआरपीएफ कैंप करनपुर में पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने नए कैंप बनाये जा रहे हैं, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं. शहीद जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, उनके खून के कतरे-कतरे का हिसाब हम चुकाएंगे. हम इन जनविरोधी विकास अवरोधक नक्सलियों से लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे.






गश्त पर निकले जवानों पर नक्लसलियों ने किया था हमला
सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर इलाके टेकलगुड़ेक में पुलिस ने मंगलवार को ही नया कैंप स्थापित किया है. इस कैम्प की सुरक्षा में लगे एसटीएफ-डीआरजी के जवान कैंप की स्थापना के बाद जूनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में गश्त पर निकले हुए थे. तभी दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल में भाग गए. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से करीब तीन से चार घंटे तक फायरिंग चली, इस दौरान नक्सलियों ने 100 से अधिक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) जवानों पर दागे, जिससे 15 जवान घायल हो गए, जबकि तीन जवान शहीद हो गए. 



ये भी पढ़ें-Chhattisgarh: कोरबा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास अवैध बस्ती बसाने की तैयारी, बेशकीमती जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा कब्जा