Chhattisgarh CM Marriage Anniversary: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज शादी की सालगिरह है. इस मौके पर उन्होंने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ, अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर पर करते हुए लिखा, "मेरा होना, तुम्हारे होने से ही है."


मुख्यमंत्री बघेल की शादी के सालगिरह की यह 41वीं बहार है. उनके फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ही बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस पोस्ट को अब तक 17 हजार से अधिक ट्विटर यूजर ने लाइक किया है. 


 






भूपेश बघेल की 1982 में हुई थी शादी
आपको बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी मुक्तेश्वरी बघेल से 3 फरवरी 1982 को हुई थी. उनकी 4 संतान हैं, जिसमें 3 बेटियां और एक बेटा है. बघेल के निजी और वैवाहिक जीवन की बहुत ही कम बातें उन्होंने सार्वजनिक मंच पर की हैं. 1985 से राजनीति में सक्रिय रहे बघेल का परिवार कम ही मौकों पर सब सामने आया है. पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करने के बाद, कई लोग उनके इस अंदाज क जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. कांग्रेस की गाजियाबाद से लोकसभा की 2019 में उमीदवार रहीं डॉली शर्मा ने मुबारकबाद देते हए लिखा, "बेहद खूबसूरत तस्वीरें, ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें ,शादी की सालगिरह मुबारक हो."






 


abp News के एडिटर पंकज झा ने भी मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को बधाई संदेश भेजा है.


 






















 






 


पहले भी शेयर कर चुके हैं ऐसी तस्वीरें, 4 जनवरी को बेटे की हुई है सगाई 
सीएम भूपेश बघेल पहले भी अपनी पत्नी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. साल 2020 में उन्होंने पत्नी के साथ शेयर अपनी फोटो के कैप्शन में दिल की बात लिखी थी. सीएम बघेल ने लिखा था- ‘हर उतार-चढ़ाव एवं सुख-दुःख में सदैव सहभागी रहीं मेरी जीवन साथी मुक्तेश्वरी आज ही के दिन 38 वर्ष पहले मेरे जीवन का हिस्सा बनीं. आज इस ख़ास दिन पर प्रेषित शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की सगाई राजधानी रायपुर स्थित ललित महल में  4 जनवरी को संपन्न हुई थी. रायपुर की ही रहने वाली ख्याती वर्मा के साथ चैतन्य की सगाई हुई है.


 


यह भी पढ़ें: 


Raipur News: आज रायपुर में राहुल गांधी का कार्यक्रम, पैदल मार्च की अनुमति नहीं मिलने पर भड़की बीजेपी


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां