Chhattisgarh News: 26/11 मुंबई हमले (Mumbai Attack) को आज (रविवार) को 15 साल हो गए हैं. इस अवसर पर देश उन लोगों को याद कर रहा है जिन्होंने इस आतंकी घटना में अपनी जान गंवाई थी. इसके साथ ही सुरक्षा बलों के शौर्य को भी नमन किया जा रहा है. उधर, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी शहीदों को नमन किया है. 


सीएम बघेल ने 'एक्स' पर लिखा, '26/11 के कायराना हमले में दिवंगत नागरिकों एवं हमारे वीर शहीदों को आज हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं. आतंकवाद के खिलाफ हम सब एकजुटता से खड़े हैं. देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की हम सब शपथ लेते हैं.''



रमन सिंह ने लिखी यह बात
उधर, बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, ''26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों व नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. आज ही के दिन मुंबई में आतंकियों की कायराना हरकत के कारण हमने अनेकों अपनों को खोया लेकिन हमारे वीरों ने अद्भुत साहस व पराक्रम के साथ आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया, आज देश आतंक के अंत की ओर बढ़ते हुए विकास की नई गाथा लिख रहा है और 26 नवंबर जैसे कायरतापूर्ण कृत्य करने वाले भारत के बढ़ते क़द के आगे घुटने टेके हुए हैं.''


जब दहल गई थी मुंबई
26 नवंबर 2008 की रात समुद्र के रास्ते से आए जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकियों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन,कैफे, ताज महल और ओबेरॉय होटल में गोलीबारी की थी. जिस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. आतंकवादियों ने पूरे इलाके को बम और गोलीबारी से दहला दिया था. इस हमले में 160 से अधिक लोगों की जान चली गई थी जबकि लगभग 300 लोग घायल हुए थे. इन आतंकियों ने करीब 60 घंटों तक दहशत फैलाई थी.


 उधर, मुंबई में राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में बनाए गए पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल का BRS पर हमला, कहा- 'बाय-बाय केसीआर के नारों से गूंज रही तेलंगाना की हवा'