छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर विवाद बढ़ने के बाद सोमवार को हुए चर्च में तोड़फोड़ का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लोग चर्च में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं, बकायदा इन लोगों द्वारा चर्च के भीतर रखे जितने भी कुर्सियां और तस्वीरें थी उसकी तोड़फोड़ की और इसके बाद ही जब पुलिस यहां इन्हें रोकने पहुंची थी जिसके बाद विवाद इस कदर बढ़ा कि हमलावरों ने नारायणपुर के एसपी समेत ड्यूटी में तैनात टीआई रैंक के अधिकारियों और पुलिस जवानों पर लाठी डंडे से वार कर दिया.


इधर घटना के दूसरे दिन बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बाद नारायणपुर में पूरी स्थिति पर नियंत्रण होने की बात पुलिस के आला अधिकारियों ने कही है. वहीं सोमवार देर शाम से ही पुलिस ने वीडियो के माध्यम से अलग-अलग इलाकों से अब तक लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


हालांकि बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि नारायणपुर में अभी भी बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ बटालियन के जवान भी तैनात हैं और सोमवार को हुए विवाद में बने वीडियो के माध्यम से हमलावरों की पहचान की जा रही है, और सोमवार देर शाम से ही इन हमलावरों की गिरफ्तारी का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी नारायणपुर में स्थिति नियंत्रण में है. आईजी ने यह भी बताया कि कुछ राजनीतिक लोगों को भी पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है, जिसमें बीजेपी के जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम भी शामिल हैं.


विशेष समुदाय के लोगों ने जंगलों में लिया आसरा


इधर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष हीरा सिंह ने भी सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर हमलावरों को अपने समुदाय के नही होना बताया है. सर्व आदिवासी  समाज के अध्यक्ष का कहना है कि जिन्होंने भी पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला किया है.


वह समाज के लोग नहीं हैं, पुलिस ऐसे लोगों की शिनाख्ती  कर उन्हें गिरफ्तार कर उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, समाज के अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि सोमवार को नारायणपुर के कलेक्टर एसपी के  साथ बैठक के बाद उनके और उनके लोगों के द्वारा किसी तरह का हुड़दंग नहीं मचाया गया, लेकिन जिन्होंने भी हुडदंग मचा कर पुलिस पर और चर्च पर हमला किया उन पर जरूर कार्यवाही होनी चाहिए.


हमलावरों की गिरफ्तारी करने में जुटी पुलिस


इधर चर्च में तोड़फोड़ की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस इस वीडियो के माध्यम से हुड़दंग मचाने वाले लोगों की शिनाख्ती  में जुट गई है, इसके लिए स्थानीय पुलिस बल भी लोगों की शिनाख्ती कर रही है. वहीं यह भी जानकारी मिली है कि सोमवार को हुए इस विवाद के बाद विशेष समुदाय के ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने घर छोड़कर जंगलों में आसरा ले लिया है तो कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए रिश्तेदारों के यहां भी छिपे हुए हैं.


वहीं नारायणपुर के शांति नगर में भी इन हमलावरों ने विशेष समुदाय के लोगों के घर में भी जमकर तोड़फोड़ मचाई है और कुछ घरों में आग भी लगा दिया है, हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन घरों में तोड़फोड़ से विशेष समुदाय के कई लोग बेघर हो गए हैं, और अपनी जान बचाकर जंगलों में छिप गए हैं.


जानकारी यह भी मिल रही है कि नारायणपुर जिले के लगभग 20 से 30 गांव के विशेष समुदाय के ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले गए हैं, हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि ऐसे लोगों को पुलिस के द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा दी जा रही है और उन्हें अपने घर नहीं छोड़ने की अपील भी की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Korba News: नशे में धुत युवती का अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, बोली- 'डॉक्टर बना है, शर्म नाम की चीज नहीं', वीडियो वायरल