Raipur News: छत्तीसगढ़ देश के सबसे साफ सफाई वाले राज्यों में से एक है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में छत्तीसगढ़ ईस्ट जोन में पहले नंबर पर आया है. छत्तीसगढ़ ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से एक बार फिर पूरे देश में अपना डंका बजाया है. केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है. इसके साथ 3 और अलग-अलग कैटेगरी में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी पुरस्कारदरअसल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु स्वच्छ भारत दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों को सम्मानित करेंगी. 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि ईस्ट जोन में पहले स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में ईस्ट जोन में दुर्ग दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर है. ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाईछत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पुरस्कारों के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन में हर साल अच्छा काम कर रहा है. इन अच्छे कामों की बदौलत प्रदेश को हर साल शीर्ष पुरस्कार प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) टीम अपने अच्छे कार्यों को आगे भी जारी रखेगी और छत्तीसगढ़ देश के सबसे साफ-सुथरे राज्यों में शुमार रहेगा.
शहरी स्वच्छता में भी राज्य को मिल चुका है पुरस्कारगौरतलब है शहरी स्वच्छता के मामले में भी छत्तीसगढ़ देशभर में टॉप राज्यों में से एक है. डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के मामले में भी राज्य को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. शहरों में गीले कचरे और सूखे कचरे का घर-घर जाकर उठाव किया जाता है और इसका खाद्द बनाया जाता है. इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है.
यह भी पढ़ें:
Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस रात में चला रही विशेष अभियान, जांच में बरामद किया 20 लाख कैश और पिस्टल