Chhattisgarh Cabinet Expansion Highlights: छत्तीसगढ़ में नौ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें सबकुछ
Chhattisgarh Cabinet Expansion Highlights: राजभवन में 11.45 पर 9 नेता मंत्री पद की शपथ ली. अब साय कैबिनेट की संख्या कुल 12 हो गई है. नेताओं में रामविचार नेताम और केदार कश्यप का नाम भी शामिल हैं.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 22 Dec 2023 12:11 PM
बैकग्राउंड
Chhattisgarh Cabinet Expansion Highlights: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज यानी शुक्रवार को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और इसमें नौ मंत्रियों को...More
Chhattisgarh Cabinet Expansion Highlights: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज यानी शुक्रवार को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और इसमें नौ मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी. साय ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि नौ विधायक सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री पद की शपथ लेने वालों में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हैं.सीएम साय ने कहा, ‘‘जल्द ही विभागों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. मंत्रिमंडल में एक और पद बाद में भरा जाएगा.’’ छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 सदस्य हो सकते हैं. वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में तीन सदस्य- मुख्यमंत्री साय और दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा हैं. उन्होंने 13 दिसंबर को शपथ ली थी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 12 में से छह सदस्य-अरुण साव, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से होंगे. वहीं तीन अन्य सदस्य -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रामविचार नेताम और केदार कश्यप अनुसूचित जनजाति (एसटी) से होंगे. राज्य मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति (एससी) से एक सदस्य दयालदास बघेल.वहीं सामान्य वर्ग से दो सदस्य विजय शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल होंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजवाड़े मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला सदस्य होंगी. शुक्रवार को शपथ लेने वाले नए मंत्रियों में अग्रवाल, नेताम, कश्यप और बघेल ने पिछली भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकारों में भी मंत्री के रूप में कार्य किया है. वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए चौधरी के साथ ही वर्मा और राजवाड़े पहली बार के विधायक हैं तथा जायसवाल एव देवांगन दूसरी बार के विधायक हैं. मुख्यमंत्री साय केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा उप मुख्यमंत्री साव और शर्मा पहली बार के विधायक हैं. साव बिलासपुर से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय सरकार में सरगुजा संभाग से चार, बिलासपुर संभाग से तीन, रायपुर और दुर्ग संभाग से दो-दो और बस्तर संभाग से एक सदस्य होंगे. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर भाजपा ने पांच वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है. भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीती हैं, जबकि कांग्रेस 35 सीट ही हासिल कर सकी. राज्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Chhattisgarh Cabinet Expansion: टंक राम वर्मा ने ग्रहण की मंत्री पद की शपथ
टंक राम वर्मा साल 2023 विधानसभा चुनाव में बलौदा बाजार सीट से 14746 वोटों के अंतर से जीते. वह पहले मंत्रियों के पीए के तौर पर काम कर चुके हैं. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने पंचायत से की है.