Chhattisgarh Board Result 2023: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है.

  


माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाईट https://wwwcgbse.nic.in aue https://wwwresults.cg.nic.in पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसके साथ ही छात्र अपना परीक्षा परिणाम रोल नंबर डालते ही ऑनलाइन देख सकते हैं.


हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप 
राहुल यादव, प्रथम स्थान 
अंक - 593/600
प्रतिशत - 98.83


हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप 
विधि भोसले, प्रथम स्थान 
अंक - 491/500
प्रतिशत - 98.20


Chhattisgarh Board Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने छात्रों के लिए जारी किया खास टोल फ्री नंबर, कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट


यहां जानें- कौन हैं हाईस्कूल और बारहवीं के टॉप टेन टॉपर
रिजल्ट के प्रतिशत की बात करें तो  हाईस्कूल में इस बार 75.05 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. वहीं हायर सेकेंडरी यानी बारहवीं की परीक्षा में 79.96 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. बारहवीं की बात करें तो विधि भोसले (98.20 %), विवेक अग्रवाल (97.40 %), रितेश कुमार (96.80 %), न्यासा देवगन (96.60 %), रेशम खत्री (96.60 %), संस्कार देवगन (96.60 %), दिव्या (96.40 %), निशांत देशमुख (96.20 %), ऋतु बंजारे (96.20 %) और झरना साहू (96.20 %) टॉप टेन की लिस्ट में हैं. 


वहीं हाईस्कूल के टॉप टेन में राहुल यादव (98.83 %), सिकंदर यादव(98.67 %), पिंकी यादव (98.17 %), सूरज (98.17 %), अदिति भगत (98 %), रिया हलदार (98 %), भूपेंद्र (98 %), भूमि (97.67 %), चित्राक्षी (97.67 %) और आदित्य राज गुप्ता (97.67 %) शामिल हैं.


उधर, छात्रों की समस्या दूर करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002334363 जारी किया गया है. इसमें छात्र कॉल कर सकते है अपने कैरियर संबंधित मार्गदर्शन 10 मई से 18 मई 2023 तक ले सकते है. हालाकि सरकारी छुट्टी के दिन ये सुविधा बंद रहेगी.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी 'The Kerala Story'? बीजेपी की मांग पर सीएम भूपेश बघेल का चौंकाने वाला जवाब