Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद होने वाले 3 जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. यह सम्मान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद जवान जो नक्सली ऑपरेशन में देश की रक्षा के लिए नक्सलियों से लोहा लेते हुए तीन जवान शहीद हुए थे उन जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है. और यह सम्मान शहीद हुए जवानों की पत्नियों को प्रदान किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के तीन शहीद जवानों को नक्सल ऑपरेशन में सर्वोच्च साहस और बलिदान के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त तीनों शहीद जवानों को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जवानों के सर्वोच्च साहस और बलिदान के लिए कीर्ति चक्र मिलना परिवारजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सीएम फेस कौन? टीएस सिंह देव के इस बयान ने बढ़ाई पार्टी की चिंता

राष्ट्रपति ने शहीद जवानों की पत्नियों को कीर्ति चक्र प्रदान कियाराष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन में शहीद उपनिरीक्षक दीपक भारद्वाज, शहीद प्रधान आरक्षक  सोढ़ी नारायण तथा शहीद एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप के परिजनों को कीर्ति चक्र प्रदान किया. समारोह में राष्ट्रपति मुर्मु ने शहीद दीपक भारद्वाज की पत्नी प्रंतिका भारद्वाज, शहीद आरक्षक सोढ़ी नारायण की पत्नी सुशीला सोढ़ी और एसटीएफ प्रधान आरक्षक शहीद श्रवण कश्यप की पत्नी दुतिका कश्यप को कीर्ति चक्र प्रदान किया. इन तीनों जवानों को राष्ट्रपति द्वारा बस्तर अंचल के बीजापुर जिले में हुए नक्सल ऑपरेशन में सर्वोच्च साहस और बलिदान के लिए कीर्ति चक्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है.

नक्सल ऑपरेशन में शहीद हुए थे छत्तीसगढ़ के 3 जवानबता दें कि नक्सल ऑपरेशन के तहत नक्सलियों से लोहा लेते हुए छत्तीसगढ़ के 3 पुलिस जवान शहीद हो गए थे जिनमें उपनिरीक्षक शहीद दीपक भारद्वाज छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा के पिहरीद के रहने वाले थे. आरक्षक शहीद सोढ़ी नारायण बीजापुर जिले पुनुर के रहने वाले थे और एसटीएफ प्रधान आरक्षक शहीद श्रवण कश्यप बस्तर जिले के बनिया गांव के रहने वाले थे.