Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के परिणाम ने हर किसी को चौंकाया है. कांग्रेस का दावा बयानों तक ही सिमट गई और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने राज्य गठन के बाद चौथी पर छत्तीसगढ़ में सरकार बना ली. इस चुनाव में कई खास झलकियां रही है. उसी में से एक झलकी आज आपको बताते है, क्योंकि चुनाव को लेकर नेताओं ने शर्त खेला तो आम जनता मन्नत मांगते हुए दिखे. इसी में से एक किस्सा राजधानी रायपुर से सामने आया है.


बीजेपी कार्यकर्ता ने लिया था बाल नहीं कटवाने का संकल्प
दरअसल, रायपुर के कोटा इलाके के हर्षवर्धन शुक्ला ने रायपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत की जीत को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक राजेश मूणत चुनाव नहीं जीते जाते, वह बाल और दाढ़ी नहीं बनाएंगे. 3 दिसंबर को रिजल्ट आया और राजेश मूणत 2018 में करारी हार के बाद 2023 में 40 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए. इससे हर्षवर्धन शुक्ला की इच्छा पूरी हो गई है. लिहाजा अब उनके अपने बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने का अवसर आ चुका था. तब राजेश मूणत ने हर्षवर्धन के बाल कटवाने उनके घर नाई को लेकर पहुंच गए. फिर राजेश मूणत ने उनसे बाल कटवा लेने आग्रह किया.
 
अगर चुनाव हार जाते तो 5 साल नहीं कटवाने वाले थे दाढ़ी-बाल
अपने नेता को अपने घर देखकर शुक्ला बहुत खुश हुए और अपनी दाढ़ी और बाल कटवाए. इस दौरान हर्षवर्धन शुक्ला ने बताया कि अगर मूणत चुनाव नहीं जीतते, तो वह अगले 5 साल तक अपना संकल्प जारी रखते हुए बाल नही कटवाते. वहीं राजेश मूणत ने कहा कि हमारे साथी कार्यकर्ता हर्षवर्धन शुक्ला ने प्रण लिया था कि वह रायपुर पश्चिम विधानसभा में भाजपा की जीत के बाद ही दाढ़ी बनवाएंगे और केश कटवायेंगे. मुझे लगा खुद ही जाकर उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए.


अब अमरजीत भगत की मूंछ पर चर्चाएं हो रही है
गौरतलब है कि चुनाव से पहले पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया था और अगर ऐसा नहीं होगा तो वह अपनी मूंछ मुड़वा लेंगे. अब चुनाव में कांग्रेस की हार हो गई है तो अमरजीत भगत से पूछा जा रहा है. मूंछ कब मुड़वाएंगे. वहीं बीजेपी ने अमरजीत भगत पर तंज कसते हुए एक तस्वीर भी शेयर किया है. जिसमे अमरजीत भगत की तस्वीर में उनकी मूंछों को एडिट कर हटाया गया है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सरकार बदलते ही बुलडोजर की हुई एंट्री, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश