Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश (CM Bhupesh Baghel) सरकार को बने लगभग 4 साल पूरा होने जा रहा है और चुनाव को अब 1 साल बचे हुए हैं, ऐसे में अब बीजेपी (BJP) कांग्रेस सरकार को घेरने के मूड में है. हाल ही में छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया था.


सीएम ने काम में तेजी लाने के दिए निर्देश
बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ में खराब सड़क के मुद्दे को उठाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और राज्य में सड़कों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि छत्तीसगढ़ में जितने भी सड़क निर्माणाधीन हैं और जो सड़कें खराब हैं उसका निर्माण तेजी से किया जाए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद राज्य में सड़क संधारण कार्यों को निश्चित समय में पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जिलेवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. साथ ही सभी जिला कलेक्टरों से इन कार्यों की लगातार निगरानी और समन्वय स्थापित करने को कहा गया है. छत्तीसगढ़ में 7,184 सड़क कार्यों के लिए 13607.5 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत हैं. इसके अंतर्गत 15 हजार 498 किलोमीटर सड़कों और पुल-पुलियों के कार्य किए जा रहे हैं.


Chhattisgarh News: शराबबंदी के लिए BJP महिला मोर्चा करेगी हुंकार रैली, एक लाख महिलाएं होंगी शामिल


सड़क के लिए कितनी राशि
छत्तीसगढ़ के बजट में शासन स्तर से 6155.59 करोड़ रुपए के 860 सड़कों और पुल-पुलियों के कार्य स्वीकृत हैं. इन सड़कों की लंबाई 2,932 किलोमीटर है. राज्य के बजट से वार्षिक मरम्मत नवीनीकरण के 489.64 करोड़ रुपए के 1114 कार्य स्वीकृत हैं. इसमें कुल 2826 लंबाई की सड़कों के कार्य किए जा रहे हैं. बजट शीर्ष में  जारी स्वीकृतियों से 142 करोड़ रुपए की लागत से 541 कार्य किए जा रहे हैं. सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल के तहत 5,683 करोड़ रुपए की लागत वाले 520 कार्यों की स्वीकृति है. इसके अंतर्गत 3,130 किलोमीटर लंबाई में कार्य किए जा रहे हैं.


मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 461.50 करोड़ रुपए की लागत के 3831 कार्य स्वीकृत हैं. 4132 किलोमीटर लंबाई में सड़क कार्य किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्गों में राज्य बजट से 20.84 करोड़ रुपए लागत के 02 कार्य स्वीकृत किए गए हैं. आर.सी.पी.एल.डब्लू.ई.ए. योजना के अंतर्गत राज्यांश राशि से 654.80 करोड़ रुपए लागत के 316 कार्य स्वीकृत हैं. 2,478 किलोमीटर लंबाई के कार्य इसके अंतर्गत किए जा रहे हैं. इनमें 291 सड़कों और 25 पुलों के कार्य शामिल हैं. इन कार्यों की कुल लागत 1,637 करोड़ रुपए है जिसमें 60 प्रतिशत राज्यांश और 40 प्रतिशत केंद्रांश शामिल है.


संभाग स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त 
सड़क निर्माण और संधारण की मॉनिटरिंग करने के लिए संभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनमें रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों के लिए मुख्य अभियंता रायपुर परिक्षेत्र होंगे. दुर्ग, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बेमेतरा, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी जिलों के लिए मुख्य अभियंता दुर्ग परिक्षेत्र होंगे.


बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा जिलों के लिए मुख्य अभियंता बिलासपुर परिक्षेत्र होंगे. सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के लिए मुख्य अभियंता सरगुजा परिक्षेत्र अंबिकापुर होंगे. बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जिलों के लिए मुख्य अभियंता बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.


World Rabies Day 2022: किन-किन जानवरों के काटने से होता है रेबीज? जानें- इसके लक्षण और बचाव के सभी उपाय