Road Accident in Bilaspur: छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ष सड़क हादसों में होने वाली मौतों के आंकड़े में 8 फीसदी हिस्सेदारी बिलासपुर जिले की है. यातायात पुलिस से जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है. बिलासपुर में रायपुर के बाद सबसे ज्यादा सड़क हादसे 2023 में हुए हैं. यहां 1170 सड़क हादसे हुए, जिनमें 333 लोगों ने जान गंवाई है. हादसों की वजह रोड इंजीनियरिंग में कमी और ब्लैक स्पॉट है. यातायात पुलिस प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटना को लेकर जिलेवार एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करती है. 


इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित जिले में एक्सीडेंट को रोकने के लिए योजना तैयार की जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक गत वर्ष प्रदेश में 14520 सड़क हादसे हुए, जिसमें बिलासपुर जिले की बात करें तो बीते साल हुए 1170 एक्सीडेंट में 315 लोगों ने जान गंवाई, वहीं 1342 घायल हुए हैं. जबकि रायपुर में 532 और दुर्ग में 351 लोगों की मौत हुई. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी राजधानी रायपुर की रही, यहां 14.2 फीसदी दुर्घटनाएं हुई. बिलासपुर और दुर्ग जिले में 8-8 प्रतिशत है.


2000 लोगों का बनवाया लाइसेंस


ट्रैफिक डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि जल्दबाजी और छोटी-छोटी लापरवाही के कारण हादसे होते हैं, जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है. सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के जरिए विशेष अभियान चला रही है. इसमें लोगों को प्रदेश और नेशनल हाईवे में ड्राइविंग के दौरान बरतने वाले सुरक्षा के बारे में बताने के साथ ही जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उनका लाइसेंस गोवेंमेंट रेट 455 रुपए में बनवा रहे हैं. अब तक बिलासपुर में 2000 लोगों के लाइसेंस कैंप में बने हैं.


छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़क हादसों में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसको लेकर प्रशासन एक्टिव नजर आ रही है. इन हादसों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से कमर कस चुकी है. इस बीच ट्रैफिक डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि ये सड़क हादसे अक्सर ड्राइवरों की लापरवाही से होते हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. बता दें कि इन हादसों में कई लोग जीवनभर के लिए विकलांग भी हो चुके हैं. बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने के लिए पिछले साल राज्य की बालोद पुलिस ने एक विशेष पहल की थी, जिसके तहत विशेष महिला कमांडो सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रही थीं. दरअसल लोगों की जागरूकता की कमी के चलते बिलासपुर में 1170 सड़क हादसे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: ‘सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होगा तो…’, बुलडोजर की कार्रवाई पर सीएम साय ने विपक्ष को घेरा