Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में इसी साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा-कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओ ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर भी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग संभागों का दौरा कर रहे हैं और अपने प्रवास के दौरान बुधवार को पहली बार बस्तर संभाग पहुंच रहे हैं.


26 अप्रैल को जगदलपुर पहुंचेंगे ओम माथुर 


अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल को ओम माथुर जगदलपुर पहुंचेंगे और 27 अप्रैल को जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में बस्तर जिले के 3 विधानसभा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक करेंगे. उसने के बाद दंतेवाड़ा विधानसभा का भी दौरा करेंगे, और यहां भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. पहली बार बस्तर पहुंच रहे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के प्रवास को देखते हुए उनके स्वागत की तैयारी में बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे हुए हैं.


पहली बार पहुंच रहे बस्तर 


जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 26 अप्रैल को अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं. उनके पहली बार बस्तर प्रवास को देखते हुए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. अपने 2 दिनों के प्रवास में छत्तीसगढ़ प्रभारी बस्तर जिले के तीन विधानसभा और दंतेवाड़ा विधानसभा का दौरा करेंगे. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पूर्व विधायक ने बताया कि हाल ही में हुए कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन की रिपोर्ट भी जिला संगठन भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को देगा, इसके अलावा बस्तर जिले के तीन और दंतेवाड़ा विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ ओम माथुर बैठक भी करेंगे और इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए  रणनीति तैयार की जाएगी.


छत्तीसगढ़ के सभी संभागों का दौरा पहले ही कर चुके हैं ओम माथुर 


दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ के सभी संभागों का दौरा कर चुके हैं, केवल बस्तर संभाग का दौरा शेष रह गया था और उसमें भी पिछली बार कांकेर जिला मुख्यालय तक आए थे, लेकिन उसके बाद वापस लौट गए. इधर, छत्तीसगढ़ प्रभारी के बस्तर प्रवास के दौरान नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी के साथ ही बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा में भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. उनके दौरे को देखते हुए भाजपा के सभी मुख्य संगठन को ओम माथुर के दौरे की तैयारियां की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


ये भी पढ़ें:- Chhattisgarh Assembly Elections 2023: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में मची होड़, अंबिकापुर में सामने आए बीजेपी के कई दावेदार, ऐसे कर रहे प्रचार