Durg News: देश- विदेश में शिव महापुराण की कथा सुनाने वाले प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मंगलवार से भिलाई में कथा शुरू हो गई है. कथा सुनने के लिए दुर्ग और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों सहित दूसरे राज्यों से भी करीब एक लाख की संख्या में श्रद्धालुगण आयोजन स्थल पर पहुंचे. पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई में एकांतेश्वर शिव महापुराण की लोगों को कथा सुनाई.


पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई में शुरू की एकांतेश्वर शिव महापुराण कथा


भिलाई के जयंती स्टेडियम में निर्माण किए गए डोम शेड में विशाल जनसमुदाय दूर दराज से सिर्फ शिव महापुराण को सुनने ही नहीं बल्कि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए जा रहे उन तरीकों को भी जानने आए हैं. 25 अप्रैल से शुरू हुई इस कथा 1 मई तक चलेगी. कई श्रद्धालुओं ने तो पहले से ही टेंट गाड़ रखा है. जीवन आनंद फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया. इसके बाद एकांतेश्वर शिव महापुराण कथा की  शुरुआत हुई.


ट्रैफिक पुलिस ने 19 जगह बनाए पार्किंग स्थल


आयोजन स्थल तक आने जाने वाले लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसे लेकर यातायात पुलिस ने  कुल 19 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. इसके अलावा फ्री ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है ताकि पैदल आने वाले लोग सीधे पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल तक पहुंच सकें. यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर का कहना है कि सात दिनों तक कथा चलनी है. इसे देखते हुए समय- समय पर व्यवस्था और दुरुस्त की जाएगी.


कथा स्थल तक पहुंचने के लिए बनाए गए चार गेट


कथा स्थल तक जाने के लिए कुल चार गेट बनाए गए हैं. गेट को लेकर भी लोग इधर-उधर भटकते दिखाई दिए. जीवन आनंद फाउंडेशन के मार्गदर्शक और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय का कहना था कि निश्चित रूप से थोड़ी बहुत कमी है, लेकिन आज पहला दिन है. आने वाले दिनों में व्यवस्था को अच्छी करने की कोशिश की जाएगी.


पंडित प्रदीप मिश्रा ने छोटे बच्चे को गोद में लेकर दिया आशीर्वाद


कथा के पहले ही दिन एक ऐसा वाकया भी सामने आया. जब पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए उपाय को अपना कर एक दंपती को 17 साल बाद संतान प्राप्ति की खुशी मिली. राजनांदगांव निवासी जगदीश सिन्हा और उनकी पत्नी लक्ष्मी सिन्हा के भेजे गए पत्र को पढ़कर पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस दंपती को मंच पर बुलाकर बच्चे को गोद में लिया और अपना आशीर्वाद दिया. संतान सुख पाने के बाद लक्ष्मी सिन्हा का कहना है कि महाराज जी द्वारा उपाय बताया गया था कि पशुपतिनाथ की उपवास करो और शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से समस्याओं का हल होगा. तभी से उस पर अमल किया और आज गोद में बच्चा है.


ये भी पढ़ें :-Chhattisgarh: धर्मांतरण पर सियासी बवाल के बीच 100 परिवारों ने की घर वापसी, दिलाई गई शपथ