Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिरी महीना में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में सभी पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेता छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहे हैं और अपनी पार्टी के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील कर रहे हैं. अब इस बार छत्तीसगढ़ के भिलाई में कांग्रेस की स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आ रही है. वह भिलाई के जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी. उम्मीद जताया जा रहा है कि इस दौरान महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी हो सकती है.


मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होंगी. ये कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम में होने जा रहा है. इसमें प्रदेशभर से लगभग डेढ़ से दो लाख महिलाओं के आने की संभावना है. आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में लगभग महिला वोटर्स की संख्या 95 लाख से अधिक है.


ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं महिला वोटरों को साधने के लिए प्रियंका गांधी महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि महिला समृद्धि सम्मेलन के जरिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए महिलाओं के लिए कोई बड़ा ऐलान भी कर सकती है.


21 सितंबर को होगा कार्यक्रम
हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी के  आने का कोई टाइम शहडोल जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि प्रियंका गांधी 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ के भिलाई में आएंगी और भिलाई के जयंती स्टेडियम के मैदान में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी. महिला सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. यहां बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग और VIP तथा VVIP के आने-जाने की रिहर्सल भी हो चुका है.


बता दें कि दुर्ग जिला को छत्तीसगढ़ का VIP जिला के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 3 मंत्री इसी जिले से आते है वही दुर्ग संभाग से सीएम भूपेश बघेल समेत 6 मंत्री आते है. पाटन विधानसभा से सीएम भूपेश बघेल विधायक है. वहीं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक है. 


साजा विधानसभा से मंत्री रविन्द्र चौबे विधायक है. इसके अलावा कवर्धा विधानसभा से मंत्री मोहम्मद अकबर विधायक है. इधर अहिवारा विधानसभा से मंत्री गुरु रुद्र कुमार विधायक और डौंडीलोहारा विधायक से मंत्री अनिला भेड़िया विधायक है. 


छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर लगातार बीजेपी महिला अपराधों को लेकर आरोप लगाते रही है. कांग्रेस के इस सम्मेलन को उन आरोपों के जवाब की तरह देखा जा रहा है. हालही में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही है. 


इसलिए यहां हो रहे सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बीजेपी लगातार सरकार को शराबबंदी और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को लेकर घेरने में लगी है. भिलाई में प्रियंका गांधी इस महिला समृद्धि सम्मेलन के जरिए महिला वोटर्स के बीच कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश जरूर करेंगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भिलाई में होने वाली कथा रद्द, आयोजकों ने बताई ये वजह