Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मुहब्बत की दुकान में नफरत का सामान मिलता है. एक तरफ तो राहुल गांधी मुहब्बत की दुकान की बात करते हैं और दूसरी तरफ देश में हिन्दुओं के खिलाफ उनके नेता बयान देते हैं. उन्होंने सवाल किया कि सनातन के खिलाफ बयान पर कांग्रेस चुप क्यों है.


सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मुंह से आवाज नहीं निकलती- जेपी नड्डा


दरअसल, जेपी नड्डा इंडिया गठबंधन की सहयोगी डीएमके नेता उदयनिधि के बयान का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उदयनिधि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं और फिर उसके एक दिन बाद मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे भी सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उसके आठ से दस दिन बीत जाने के बाद भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मुंह से उसके खिलाफ आवाज नहीं निकलती तो हमें यह मान लेना चाहिए की यही कांग्रेस की विचारधारा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं में सनातन के खिलाफ बयान देने की होड़ मची है.


कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में सिर्फ छलावा किया- बीजेपी अध्यक्ष


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने यहां पिछले 5 साल में सिर्फ छलावा किया है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को केवल गुमराह किया है. न तो माताओं को 500 रुपए प्रतिमाह मिले, न ही गरीब माताओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिले और न ही भूमिहीन जनजातीय भाइयों को जमीन मिली.


'पिछले 5 साल में किसी को भी कुछ नहीं मिला'


जेपी नड्डा ने कहा, "मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल के हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं. खाने के लिए इन्होंने भ्रष्टाचार और दिखाने के लिए माताओं को प्रतिमाह 500 रुपए और बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता. लेकिन पिछले 5 साल में किसी को भी कुछ नहीं मिला. इस तरह भूपेश बघेल ने यहां सरकार चलाई है."


Chhattisgarh News: सरगुजा में नहीं थम रहा जंगली हाथियों का आतंक, फसलों को किया बर्बाद, किसानों को लाखों का नुकसान