Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना के लिए बीजेपी कांग्रेस और अन्य पार्टी के प्रत्याशी समेत सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं काउंटिंग से पहले मतगणना स्थल में किसी तरह की हेराफेरी ना हो इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने तीन-तीन कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल के बाहर शिफ्ट क्रम में ड्यूटी में लगाया है, हालांकि स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर कांग्रेसी और भाजपाइयों ने भरोसा जताया है, लेकिन वही बस्तर जिले में भी मतपत्र पेटियों को ट्रेजरी में रखा गया है. ऐसे में भाजपाइयों का कहना है कि यहां अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अधिक रहती है जिस कारण से मतपत्र पेटियों में हेरा फेरी की प्रबल आशंका है , इसके अलावा कांग्रेस के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित कुछ शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी मत पत्रों में अनाधिकृत हस्तक्षेप किया जा सकता है, इस स्थिति में इन मत पत्र पेटियों को सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में और सीसीटीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग भाजपाइयों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है... ट्रेजरी की सुरक्षा बढ़ाई जाने की कर रहे मांगदरअसल जगदलपुर में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात व आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों द्वारा बैलेट पेपर से किए गए मतदान की मतपत्र पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने और मतदान पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित किए जाने के संबंध में चर्चा कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा,भाजपाइयों ने कहा कि चुनाव ड्यूटी कर रहे शासकीय कर्मियों सहित 80 साल से अधिक आयु और विकलांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी, इसके अलावा यह भी आवश्यक है कि इन मतपत्र पेटियों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाये, इसलिए उन्होंने इसकी सुरक्षा को लेकर निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौपा है. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने भाजपाइयों को आश्वस्त किया है कि ट्रेजरी में रखी गई मत पत्र पेटियां सर्वाधिक सुरक्षित है ,और पहले की चुनावी व्यवस्था के तहत ही इन मतपत्र पेटियों को ट्रेजरी में रखा गया है, साथ ही पूरी तरह से सुरक्षा में रखा गया है, हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपाइयों के मांग के बाद जरूर इस ट्रेजरी में सुरक्षा में लगे जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यहां मतपत्र पेटियों में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है , प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रखी है. भाजपाईयों ने गड़बड़ी की जताई आशंकागौरतलब है कि पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी कर रहे शासकीय कर्मचारी, 80 साल से अधिक बुजुर्ग व्यक्ति और विकलांगों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी , वही मतपत्र पेटियों को पिछले चुनाव की तरह ही ट्रेजरी में रखा गया है ,हालांकि चुनाव के मद्देनजर ट्रेजरी में आवाजाही कर रहे सभी अधिकारियों कर्मचारियों पर नजर रखी जा रही है, लेकिन भाजपाइयों को इस मतपत्र पेटियों में गड़बड़ी की आशंका है ,जिसके चलते अन्य जिलों के साथ-साथ बस्तर जिले में भी भाजपाइयों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौपकर ट्रेजरी की सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की हैं.
Chhattisgarh Election 2023: मतपत्र पेटियों में बीजेपी ने गड़बड़ी की जताई आशंका, जगदलपुर में निर्वाचन अधिकारी से सुरक्षा बढ़ाने की मांग
अशोक नायडू, बस्तर | 29 Nov 2023 11:35 PM (IST)
Chhattisgarh Election 2023: ड्यूटी कर रहे शासकीयकर्मियों सहित 80 साल से अधिक आयु और विकलांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी.
निर्वाचनअधिकारी से सुरक्षा बढ़ाने की मांग