Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिला दुर्ग  (Durg) में बढ़ते अपराध (Crime) को देखते हुए अब पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है. एसएसपी राम गोपाल गर्ग (Ram Gopal Garg) के निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस ने एक अभियान चलाकर जिले में गुंडे, बदमाशों और चाकूबाजी में लिप्त अपराधियों की चेकिंग की और उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. पुलिस उन बदमाशों पर भी नजर बनाए हुए है जो जेल से छूटने के बाद अपराध को अंजाम दे रहे हैं.


चाकूबाजी और अपराध की घटना को देखते हुए दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली. इस मीटिंग में  यह निर्देश दिए कि सभी अपने क्षेत्र के अन्तर्गत रह रहे गुंडे, बदमाशों और चाकूबाजी की घटना लिप्त बदमाशों की चेकिंग करें और जरूरत के अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें और उनको हिदायत दें कि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना करने पर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


दुर्ग पुलिस ने अभियान चलाकर 100 से ज्यादा गुंडा बदमाशों की दी चेतावनी
एसएसपी की ओऱ से मिले निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस एक अभियान चलाकर 100 से ज्यादा गुंडे, बदमाशों और चाकूबाजी करने वालों को चेक कर इन्हें अपराधिक कृत्यों से दूर रहने कहा गया. इसके साथ ही किसी भी घटना में संलिप्तता की सूचना मिलने होने पर ठोस और प्रभावी कार्रवाई किए जाने की सख्त हिदायत दी गई.  


गंडे-बदमाशों की जमानत करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
चाकूबाजी की घटना में संलिप्त रहने वाले बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 और 107,116 (3)  के तहत कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि ऐसे बदमाश जो जेल से छूटकर अपराध कर रहे थे, बदमाश के साथ-साथ इनके जमानतदारों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.थाना और चौकी प्रभारियों को गुंडे और बदमाशों की गतिविधियों पर लगातार निगाह रखने का भी निर्देश दिया गया है.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh: कोरबा में करंट लगने से हाथी की मौत, जंगल में हुआ अंतिम संस्कार, दांत को वन मंडल कार्यालय में रखा गया