Rahul Gandhi Statement On Food Park: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक बयान पर ट्वीट वार शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के ट्वीट पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने राहुल गांधी के दावे को गलत ठहराया और कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है.


राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ


दरअसल, कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई. राज्य में फूड पार्क बनाने को लेकर राहुल गांधी ने अमेठी में सभा को संबोधित किया और राज्य सरकार की सराहना की है. इसकी वीडियो क्लिप सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें राहुल गांधी ने राज्य में फूड पार्क स्थापित करने की बात कर रहे हैं. जो सपना अमेठी के लिए देखा गया है वो छत्तीसगढ़ में पूरा होने का दावा कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर लिखा है कि हौसला बढ़ता है जब आप जनता के सपनों को और अपने नेता के संकल्पों को एक साथ पूरा करें. आज राहुल गांधी ने अमेठी में छत्तीसगढ़ की जनता की सरकार की सराहना की है.


जल्दी से निपटा लें अपने सरकारी व बैकिंग काम, मार्च में 10 दिनों तक रहेगी छुट्टी


पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का सवाल


वहीं इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सवाल उठाया है और लिखा है कि भूपेश बघेल जो भी झूठ राहुल गांधी से बोलते है, वो आंखें बंद कर मान लेते हैं. कांग्रेस झूठ की दुकान है. उसे मेरी चुनौती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में कहां हैं फ़ूड पार्क? मुझे एक भी ऐसे किसान से मिलवा दीजिये, जिसके टमाटर कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाये फ़ूड पार्क में बिके हों.



यहां हों रहे है फूड पार्क स्थापित


इधर, रमन सिंह के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों कस्बो में फूड पार्क बनने की कार्य योजना बन गयी है. कोंडागांव, तिल्दा, पत्थलगांव, सिमगा में काम शुरू हो गया. टमाटर, मक्का प्रोसेसिंग यूनिट मूर्त रूप ले रहा बस्तर में लघु वनोपज का वेल्यू एडिशन शुरू है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि महुआ पेय और अचार देश दुनिया को लुभा रहा है, लेकिन राहुल गांधी ने फूड पार्क स्थापना की तारीफ की तो रमन एन्ड कम्पनी के पेट में दर्द शुरू हो गया.


Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे Bastar के छात्रों ने बताये हालात, भूखे पेट बंकर में रहकर हो रहा बुरा हाल, लगाई मदद की गुहार