Raipur News: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (swine flu) का कहर जारी है. लगातार नए मरीजों की पहचान हो रही है और अब तक कई मरीजों ने जान भी स्वाइन फ्लू के कारण गंवाई है. अब छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को लक्षण दिखने बाद तुरंत जांच कराने के लिए कहा गया है. कोरोना और स्वाइन फ्लू के लक्षण एक जैसे होने के कारण मरीजों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


स्वाइन फ्लू के लिए छत्तीसगढ़ में अलर्ट
दरअसल, स्वाइन फ्लू के प्रकरण आमतौर पर सर्दियों में होते हैं. पर इसका वायरस मानसून में भी सक्रिय हो गया है. इससे बचने और सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मौसमी बीमारियों के साथ ही कोविड-19 और स्वाइन फ्लू से अलर्ट रहने की अपील की है. स्वाइन फ्लू के लक्षण भी कोरोना के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं. इसमें खांसी, बलगम आना, गले में दर्द या खराश, जुकाम और कुछ लोगों को फेफड़ों में इन्फेक्शन होने पर सांस चढ़ने लग जाती है. जिन व्यक्तियों को इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं, उन्हें तुरंत स्वाइन फ्लू के साथ कोरोना की भी जांच कराना चाहिए.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने यात्री बस में की लूट, CRPF बेस कैंप का राशन उड़ाया


स्वाइन फ्लू से इन लोगों को ज्यादा खतरा
संचालक महामारी नियंत्रण, डॉ. सुभाष मिश्रा ने स्वाइन फ्लू के कारणों और लक्षणों के बारे में बताया कि स्वाइन फ्लू एच-1 एन-1 (H1N1) इन्फ्लुएंजा 'ए' के कारण होता है. यह वायरस वायु कण और संक्रमित वस्तुओं को छूने से फैलता है. इसकी संक्रमण अवधि सात दिनों की होती है. बरसात के मौसम में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों में संक्रमण तीव्र गति से प्रभावी होने का अधिक खतरा रहता है. विशेष रूप से हृदय रोग, श्वसन संबंधी रोग, लीवर रोग, किडनी रोग, डायबिटीज, एचआईव्ही और कैंसर से पीड़ित या ऐसे मरीज जो कि स्टेराइड की दवा का सेवन लम्बे समय से कर रहे हों, उन पर अधिक खतरा बना रहता है.


स्वाइन फ्लू के लक्षण
डॉ. सुभाष मिश्रा ने आगे बताया कि संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार के साथ खांसी, नाक बहना, गले में खराश, सिर दर्द, बदन दर्द, थकावट, उल्टी, दस्त, छाती में दर्द, रक्तचाप में गिरावट, खून के साथ बलगम आना व नाखूनों का नीला पड़ना स्वाइन फ्लू के लक्षण हो सकते हैं. उन्होंने इससे बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों में नहीं जाने, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से दूर रहने और नियमित रूप से हाथ साबुन या हैण्डवॉश से धोने की सलाह दी है. साथ ही सर्दी-खांसी और जुकाम वाले व्यक्तियों के द्वारा उपयोग में लाये गये रूमाल और कपड़ों का उपयोग नहीं करना चाहिए. स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर पीड़ित को 24 से 48 घंटों के भीतर डॉक्टर से जांच अवश्य कराना चाहिए.


इन जगहों में लगाई जा रही स्वाइन फ्लू के लिए वैक्सीन
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू की जांच की सुविधा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इसका इलाज कराया जा सकता है. जिस प्रकार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है, वैसे ही स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए इन्फ्लूएंजा वैक्सीन लगाई जाती है. इस वैक्सीन से स्वाइन फ्लू की वजह से होने वाली गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है.


Bilaspur Murder Case: बिलासपुर में मासूम बच्ची की पानी में डूबोकर सौतेले पिता ने कर दी हत्या, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा