Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू आज सूरजपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जयनगर, कुंज नगर और कुरुवा गांव में जल जीवन मिशन के कामों का जायजा लिया. मिशन के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाए जा रहे नल जल योजना का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी काम की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें.
अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बात की और नल जल की सुविधा का लाभ लेने के साथ देखभाल की जिम्मेदारी लेने की अपील की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित कराएं. ग्रामसभा आयोजित कर नल जल के सदुपयोग और देखभाल के बारे में लोगों को जागरुक करें. उन्होंने कहा कि घर के सामने लगाए जा रहे टेप नल की सुरक्षा की सामूहिक जिम्मेदारी ग्रामीणों को देना है. उन्होंने पंचायत सचिवों को भी ग्रामीणों को जागरुक करने के निर्देश दिए. साहू ने कहा कि सभी सचिव अपने प्रभार वाले गांवों के लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें कि ग्रामीण खुद नल टेप की सुरक्षा करें ताकि इस योजना के तहत पानी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके.
अपर मुख्य सचिव ने योजना का लिया जायजा
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने गांवों के भ्रमण में कई महिलाओं से योजना के तहत पानी सप्लाई की जमीनी हकीकत जाना. उन्होंने गांव की महिला देशव, बिरोलिया, राम बाई के साथ एक पुरुष दौलत राम से जल जीवन मिशन अंतर्गत मिल रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की. चर्चा में ग्रामीण महिलाओं ने मुस्कुराते हुए अपर मुख्य सचिव को बताया कि पहले हम दूर दराज से पीने का पानी घर लाते थे. लेकिन जल जीवन मिशन के तहत लगे नलों से घर पर ही पानी मिल रहा है. हमें दूर नहीं जाना पड़ता है और सार्वजनिक नलकूप में लाइन नहीं लगाना पड़ता है. इससे हमारे समय की भी बचत होती है और हम अपने घरेलू काम को भी बेहतर ढंग से काम कर पा रहे हैं.
अधिकारियों से जाना पानी वितरण की प्रक्रिया
दौरे में आए अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने हर्रा टिकरा स्थित जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण भी किया. उन्होंने संयंत्र में पानी शुद्धिकरण और विभिन्न क्षेत्रों में शुद्ध पानी वितरण की पूरी प्रक्रिया उपस्थित अधिकारियों से जाना. जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण करते हुए समुचित परिचालन और सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश दिए. गौरतलब है कि हर्रा टिकरा स्थित जल शोधन संयंत्र के माध्यम से शुद्ध पानी 18 गांवों को सप्लाई होता है. जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन के तहत सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों और ग्रामों में टेप नल की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तरफ से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. निरीक्षण और ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसडीएम रवि सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
ब्रिटेन में Lassa Virus मिलने से हड़कंप, अब तक कई देशों में दे चुका दस्तक, जानें कैसे बरतें सावधानी?
Punjab Election 2022: डेरों की चौखट पर नतमस्तक नेता, चुनाव के समय अक्सर ऐसा होता है