Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बस्तर के जगदलपुर जिले में 29 अप्रैल को पृथ्वी डेवलेपर्स ऑफिस से 10 लाख रुपये कैश चोरी हो गए थे. अब पुलिस ने पृथ्वी डेवलेपर्स में अकाउंटेंट का काम कर रहे आरोपी अशोक कुमार साह को उड़ीसा के झरीगांव थाना के खलियापाली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 10 लाख रुपये में से 9 लाख 94 हजार रुपये भी बरामद किया.आरोपी ने छह हजार रुपये पेट्रोल और खाने-पीने में खर्च कर दिया. 


बस्तर एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने जानकारी कि शहर के प्रतापगंज पारा में स्थित पृथ्वी डेवलेपर्स में अशोक कुमार साह नाम का व्यक्ति अकाउंटेंट का काम करता था. अकाउंटेंट का काम करते हुए उसे केवल चार महीने ही हुए थे. इस बीच 29 अप्रैल को पृथ्वी डेवलेपर्स के मालिक अशोक लुक्कड़ ने मजदूरों को भुगतान के लिए बैंक से 10 लाख रुपये नगद निकालकर ऑफिस के केबिन में रखा था. इसे देखकर अकाउंटेंट का काम करने वाले अशोक कुमार साह की नियत बिगड़ गई और उसने मौका देखकर 10 लाख रुपये स्कूटी से लेकर फरार हो गया.


आरोपी उड़ीसा से हुआ गिरफ्तार
इसकी जानकारी मिलने के बाद पृथ्वी डेवलेपर्स के मालिक अशोक लुक्कड़ ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया, लेकिन साइबर टीम और करपावंड थाने की पुलिस लगातार आरोपी के तलाश कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के लास्ट लोकेशन के साथ ही अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी की तलाश की गई और आखिरकार वारताद के 24 के भीतर आरोपी अकाउंटेंट को उड़ीसा के खलियापाली थाना झिरगांव से गिरफ्तार किया गया.


आरोपी नगद राशि अपने पास ही रखकर घूम रहा था, लेकिन इसमें आरोपी ने छह हजार रुपये खाने-पीने और पेट्रोल में खर्च कर दिया. वहीं बाकी की रकम पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर ली है. इसके अलावा स्कूटी और दो मोबाइल फोन भी आरोपी के पास से बरामद हुआ है. एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार साह झारखंड के जमशेदपुर थाना कड़मा के शास्त्री नगर का रहने वाला है.


चार महीने पहले ही वह पृथ्वी डेवलेपर्स में उसने अकाउंटेंट का काम शुरू किया था. आरोपी ने बताया कि इतने पैसे देखकर उसके मन में लालच आ गई और उसने पैसे चोरी कर लिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है.



छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 10 नक्सली ढेर