Chhattisgarh Public Service Commission Answer Key 2022: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC Recruitment 2022) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं (Chhattisgarh Recruitment Exam 2022) की आंसर-की जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीजीपीएससी की ये परीक्षाएं (CGPSC Sarkari Naukri) दी हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की (CGPSC Answer Key 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in ये आंसर-की माइनिंग ऑफिसर, असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रेडियो) परीक्षा (Chhattisgarh Sarkari Naukri) की हैं. ये आंसर-की प्रोविजनल हैं जिन पर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है. ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट 07 जुलाई 2022 है.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी psc.cg.gov.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा ‘Model Answers’ इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Model Answer of Mining Officer & Assistant Geologist Exam-2022 & Deputy Superintendent of Police (Radio) Exam-2022’.

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर पर आंसर-की दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये भविष्य में काम आएगा.

  • अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में आंसर-की पर ऑब्जेक्शन कर दें. बाद में किए गए ऑब्जेक्शन स्वीकर नहीं होंगे.

  • ऑब्जेक्शन के आधार पर फाइनल आंसर-की अगर जरूरत पड़ी तो जारी की जाएगी.


आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. ऑब्जेक्शन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में निकली फॉरेस्ट गार्ड पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें अप्लाई


Delhi University Exams 2022: डीयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के प्रैक्टिकल और ओरल एग्जाम होंगे ऑफलाइन, जानें - ताजा अपडेट