CGBSE 10th 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सीजी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार 10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड एग्जाम के टॉप 10 में सबसे ज्यादा छात्राओं ने बाजी मारी है.


12वीं में महासमुंद जिले की बेटी महक अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है, उन्होंने कुल 97.40 फीसदी अंक प्राप्त किया  है. इसी तरह 10वीं बोर्ड एग्जाम में जशपुर जिले की सिमरन सब्बा ने पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है और 99.50 फीसदी अंक प्राप्त किया है. 


सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टॉप करने वाले इन दोनों ही छात्राओं सहित अन्य टॉप 10 में शामिल छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. 


बालिकाओं ने मारी बाजी
हाई स्कूल परीक्षा में साल 2024 में कुल 75.61 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है. 10वीं में उत्तीर्ण बालिकाओं का फीसद 79.35 है और बालकों का फीसद 71.12 है. इसी तरह हायर सेकेंड्री में भी बालिकाओं ने बालकों के मुकाबले बाजी मार ली है.


हायर सेकेंड्री यानी 12वीं की परीक्षा में कुल 80.74 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इसमें 83.72 फीसदी बालिकाओं ने और 76.91 फीसदी बालक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. कुल मिलाकर इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बाजी मार ली है.


10वीं और 12वीं के टॉपर्स
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिया था. उन्होंने बताया कि हायर सेकेंड्री की परीक्षा में 80 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं हाई स्कूल के परीक्षा में 75 फीसदी परीक्षार्थी  उत्तीर्ण हुए .




(10वीं  बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में सिमरन सब्बा ने टॉप किया)


पुष्पा साहू ने बताया कि दोनों ही परीक्षा में बालकों की तुलना में बालिकाओं के कामयाबी का फीसद ज्यादा रहा है. 10वीं के टॉप टेन में 59 छात्रों ने स्थान बनाया. जशपुर के सिमरन सब्बा ने पहला स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा 12वीं की टॉप 10 की सूची में 20 विद्यार्थियों ने जगह बनाई. इसमें महासमुंद सरायपाली की महक अग्रवाल ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया.


जशपुर और बलौदा बाजार के छात्र रहे अव्वल 
प्रदेश में 10 वीं बोर्ड के एग्जाम में टॉप 10 में सबसे ज्यादा जशपुर और बालोद जिले के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. इसके अलावा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बलौदा बाजार जिले के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. 


माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने कहा कि पिछले सालों की तुलना में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है. यही वजह है कि सीजी बोर्ड की परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है है.


ये भी पढ़ें : Chhattisgarh: सुकमा में छह इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, पूना नर्कोम अभियान से प्रेरित होकर लिया फैसला